एक्सप्लोरर
Advertisement
हार्ट अटैक से ठीक होने के बाद भी पूरी तरह सही नहीं होती बॉडी, आती हैं ऐसी परेशानियां
कोरोना महामारी ने दिल के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा कर दिया है. पहले सिर्फ ज्यादा उम्र के लोग दिल के दौरे की जद में आते थे लेकिन अब कम उम्र के फिट लोग भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं.
Heart Health Risk: स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दिल (Heart)एक बहुत बड़ी जरूरत है लेकिन कोरोना काल के बाद कमजोर दिल लोगों की सेहत के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है. ब्लड वेसल्स में होने वाले थक्के हार्ट अटैक (heart Attack)का कारण बनते हैं और इसे जानलेवा बनते देर नहीं लगती है. कोरोना महामारी ने दिल के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा कर दिया है. पहले सिर्फ ज्यादा उम्र के लोग दिल के दौरे की जद में आते थे लेकिन अब कम उम्र के फिट लोग भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक के दौरान सही समय पर सीपीआर मिलना और सही उपचार होने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उपचार के बाद दिल का मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है. दिल के दौरे से बचने और सही इलाज के बावजूद शरीर पूरी तरह स्वस्थ नही होता. हार्ट अटैक के उपचार के बाद कई दिनों तक मरीज के शरीर में कई सारे कॉम्पिलेकेशन होते हैं जिनसे डील करना काफी मुश्किल होता है.
कमजोर हो सकती हैं दिल की मांसपेशियां
हार्ट अटैक से उबरने के काफी वक्त बाद तक मरीज के हृदय की मांसपेशियां कमजोर रहती है. मांसपेशियों को पोषण की कमी और ब्लड आपूर्ति में दिक्कत के चलते दिल की धड़कनें काफी समय तक अनियमित रहती हैं. ऐसे में दिल की मांसपेशियों भी काफी कमजोरी के चलते हमेशा खतरे की जद में रहती हैं.
मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है असर
दिल के दौरे के बाद मरीज की मानसिक सेहत पर भी खासा असर पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट ने इसे ब्रेन एजिंग का नाम दिया है. हार्ट अटैक के बाद मरीज के दिमाग की उम्र बढ़ जाती है और इससे सोचने, फोकस करने, और याद करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है.
लंबे जीवन की संभावना पर पड़ता है असर
हार्ट अटैक के बाद मरीज की जीवन की संभावना कम होती है और लाइफ एक्सपेक्टेंसी करीब दस फीसदी तक घट जाती है. यानी स्वस्थ रहने पर अगर वो व्यक्ति 90 साल का जीवन जीता, तो हार्ट अटैक के बाद उसके जीवित रहने के सालों में दस फीसदी कमी आ जाती है. हालांकि ऐसा केवल दिल के दौरे के चलते ही नहीं होता , अन्य कई सारे स्वास्थ्य संबंधी कारक इसमें भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion