Post Holi Skin Care: होली खेलने के बाद इन चीजों से करें स्किन केयर, आ जाएगा पहले वाला निखार
Post Holi Skin Care Tips: होली खेलने के बाद त्वचा ड्राई हो जाती है.त्वचा बेजान और डल नजर आने लगती है, ऐसे में आप पहले जैसा निखार चाहते हैं तो आपको ये घरेलू नुस्खा अपनाना चाहिए
![Post Holi Skin Care: होली खेलने के बाद इन चीजों से करें स्किन केयर, आ जाएगा पहले वाला निखार After playing Holi do skin care with these things the previous glow will come Post Holi Skin Care: होली खेलने के बाद इन चीजों से करें स्किन केयर, आ जाएगा पहले वाला निखार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/356a26c05a55114aa3f4147b70e22b061678265926377603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Post Holi Skin Care Tips: होली के मौके पर जमकर होली खेलते हैं. हर कोई रंग में सराबोर हो जाता है, लेकिन कई बार इन रंगों की वजह से त्वचा पर गहरा असर पड़ता है. स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल से चेहरा डल दिखने लगता है. निखार कहीं खो सा जाता है. पिंपल, रैशेज जैसी परेशानियां होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप इन सारी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो हम आपको कुछ असरदार घरेलू फेस पैक बता रहे हैं. इन फेस पैक की मदद से आप को होली के रंगों से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और आपकी त्वचा पहले जैसी निखरी हुई और ग्लोइंग हो जाएगी.
दही और शहद का फेस पैक-होली खेलने के बाद स्किन पर दही और शहद का मिश्रण लगाएं. इसके लिए दही में दो चम्मच शहद और दो चुटकी हल्दी को मिलाकर पैक तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें. चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर लें. इस तरह से दही शहद लगाने से स्किन ग्लोइंग बनेगी.
बर्फ का टुकड़ा लगाएं-होली के बाद स्किन की देखभाल करने के लिए आप बर्फ के टुकड़े भी इस्तेमाल कर सकते हैं स्क्रीन पर बर्फ के टुकड़े रगड़े इससे स्किन का ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है और स्किन ग्लोइंग बनती है.
दूध-स्किन की देखभाल करने के लिए आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे त्वचा डीप क्लीन होती है. इसमें मौजूद फैटी एसिड और लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप रॉ मिल्क का इस्तेमाल करें और अगर त्वचा ऑयली है तो आप पके हुए दूध का इस्तेमाल करें. दूध में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज है जो चेहरे पर लगे रंग को रिमूव करती है. डेड स्किन निकालने का काम करती है.
एलोवेरा जेल और शहद-एलोवेरा जल से भी आप स्किन केयर कर सकते हैं यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और रंगत को भी निकालता है. आप डायरेक्ट भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें शहद मिलाकर लगाने से भी फायदा मिलता है.
पपीता और एलोवेरा का फेस पैक-.आप पपीता और एलोवेरा का फेस पैक भी लगा सकते हैं.इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा इसके लिए आप एक कटोरी में आधा कप पपीता को मैश कर ले. इसके बाद इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें.ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी और स्किन टैनिंग को भी दूर करेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Bhang On Holi: होली पर लोग क्यों पीते हैं भांग? क्या है इसके पीछे की स्टोरी, जानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)