लंदन: ब्रिटेन में शोधकर्ताओं ने नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम (एआई सिस्टम) विकसित किया है जो हार्ट डिजीज और लंग कैंसर का और सटीक ढंग से जल्द पता लगाने में मददगार साबित हो सकता है.



 



फिलहाल हार्ट डिजीज स्पेशलिस्ट दिल की धड़कन के समय की गणना के आधार पर बता सकते हैं कि कोई समस्या है या नहीं. हालांकि ऐसे में पांच में से एक मामले में अच्छे से अच्छे डॉक्टर भी गलती कर सकते हैं. या तो मरीजों को घर भेज दिया जाता है और उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता है या फिर उन्हें गैर जरूरी सर्जरी से गुजरना पड़ता है.



 



ब्रिटेन के जॉन रेडक्लिफ अस्पताल में तैयार नए एआई सिस्टम में दिल का स्कैन और सटीक होता है. इसमें स्कैन के उन ब्यौरों को भी देखा जा सकता है जिन्हें डॉक्टर नहीं देख पाते.



 



सिस्टम यदि ‘पॉजिटिव’कहता है तो इसका मतलब है कि उसका मानना है कि मरीज को दिल का दौरा पड़ने का खतरा है.