नई दिल्ली: 'ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन' (AICTE) ने 'बिजनेस वर्ल्ड' और 'एक्सचेंज4मीडिया' ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा को मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) गुरुग्राम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का मेंबर नियुक्त किया है. यह पहली बार है जब 'MDI' ने अपने किसी पूर्व छात्र को बोर्ड में शामिल किया है.


इस पद पर डॉ. बत्रा की नियुक्ति के बारे में AICTE के चेयरमैन प्रो. अनिल. डी सहस्रबुद्धे ने कहा कि डॉ. बत्रा की नियुक्ति AICTE की उस पहल के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य इंडस्ट्री के दिग्गजों के अनुभव और जानकारी का इस्तेमाल कर बिजनेस शिक्षण संस्थानों को और आगे बढ़ाना है. डॉ. बत्रा मीडिया जगत में काफी जाना-माना नाम हैं और एक एंटरप्रिन्योर के रूप में अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने खास मुकाम हासिल किया है.


डॉ. बत्रा को बोर्ड में शामिल किए जाने पर 'MDI' के डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार सिंह का कहना है, ''डॉ. बत्रा इस संस्थान के काफी प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं, जिन पर हमारी फैकल्टी और छात्रों को काफी गर्व है. इंस्टीट्यूट के बोर्ड में उनकी नियुक्ति काफी खुशी की बात है. इस पद पर नियुक्ति से हम सभी को उनके अनुभवों का काफी लाभ मिलेगा.''


वहीं, अपनी इस उपलब्धि पर डॉ. बत्रा का कहना है, ''इंस्टीट्यूट पहले से ही काफी बेहतर कर रहा है और मैं अपनी तरफ से बोर्ड और डायरेक्टर को पूरी तरह से हर संभव सपोर्ट करूंगा.''


ये भी पढ़ें:


Health Tips : लहसुन और शहद को मिलाकर खाने से दूर रहते हैं गंभीर से गंभीर रोग