AIIMS ने एक साथ ट्रांसप्लांट कीं एक ही मरीज की दोनों किडनी, मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार हुआ ऐसा
AIIMS Delhi Dual Kidney Transplant: दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. एक 52 साल की महिला का दोनों किडनी साथ में ट्रांसप्लांट किया है.
![AIIMS ने एक साथ ट्रांसप्लांट कीं एक ही मरीज की दोनों किडनी, मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार हुआ ऐसा AIIMS Delhi performs first dual kidney transplant read full report in hindi AIIMS ने एक साथ ट्रांसप्लांट कीं एक ही मरीज की दोनों किडनी, मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार हुआ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/61502f412713207a491973d6bb1438831710757794056593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIIMS Delhi Dual Kidney Transplant: 'अखिर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान' ने मेडिकल हिस्ट्री में ऐसा कारनामा करके दिखा दिया है. जो शायद ही सोच सकता है. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. दरअसल, वहां हाल ही में एक 52 साल की महिला एडमिट हुई थीं. जिनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी. जिसे तुरंत किडनी टांसप्लांट की जरूरत थी. ऐसे में डॉक्टर ने 78 साल की ब्रेन डेड महिला की दोनों किडनी 52 साल की महिला में ट्रांसप्लांट कर दिया है.
सर्जिकल अनुशासन विभाग और नेफ्रोलॉजी विभाग ने ओआरबीओ की सहायता से दोहरा किडनी ट्रांसप्लांट का काम किया. एम्स के सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टर, असुरी कृष्णा के मुताबिक यह ऑपरेशन काफी कठिनाइयों से भरा था. इसमें कई डॉक्टरों की टीम मिलकर काम कर रही थी. सबसे अच्छी बात यह थी कि सर्जरी सफल हुई.
डोनर के बारे में एम्स के डॉक्टरों ने क्या कहा?
एम्स के डॉक्टरों ने अपने दिए इंटरव्यू में बताया कि 78 साल की ब्रेन डेड महिला सीढ़ियों से गिर गई थी. जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. 19 सितंबर 2023 को उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया गया था. उन्हें बचाया नहीं जा सकता और आखिर में उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. इसके बाद बुजुर्ग महिला की फैमिली को ऑर्गन डोनेशन के बारे में बताया गया. घरवालों ने जब सहमति दे दी. तो डॉक्टरों के सामने चुनौती थी कैसे इस पूरे सर्जरी को मुमकिन किया जाए. महिला की उम्र काफी थी इसलिए डायलिसिस पर चल रही महिला के लिए एक किडनी काफी नहीं थी.
किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी रही सफल
जिस मरीज में दोनों किडनी साथ में ट्रांसप्लांट की गई थी. वह अब बिल्कुल ठीक हैं. महिला पहले डायलिसिस पर थीं. लेकिन अब उनकी हालत पहले से काफी अच्छी है. इस सर्जरी के बारे में बताते हुए एम्स के डॉक्टर असुरी कृष्णा कहते हैं कि यह अपने आप में इकलौती सर्जरी है. एक ब्रेन डेड की किडनी आमतौर पर दो मरीजों के इस्तेमाल में आ जाती है. लेकिन महिला की उम्र काफी ज्यादा होने के कारण उनकी दोनों किडनी का इस्तेमाल किया गया है. क्योंकि ज्यादा उम्र होने पर किडनी भी ठीक से फंक्शन नहीं करता है. भारत में उम्रदराज मरीजों के अंग को नहीं लिया जाता है. लेकिन इस केस में लेना पड़ा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: होली की मस्ती में हो जाएं सराबोर, स्ट्रेस, एंजाइटी और तनाव होगा दूर, मिलेंगी खुशियां ही खुशियां भरपूर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)