By: एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | Updated at : 03 May 2017 02:23 PM (IST)
नई दिल्लीः यूं तो डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. डॉक्टर्स लोगों की जान बचाते हैं लेकिन अब इन डॉक्टर्स की जान खुद खतरे में है. जी हां, कोई केस बिगड़ने पर मरीज के परिवार वाले डॉक्टर्स पर हमला बोल देते हैं. इसी को देखते हुए अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टर्स सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग ले रहे हैं.
एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने अपनी सेफ्टी के लिए सेल्फ ट्रेनिंग लेने की ठानी है. इसी के चलते उन्होंने मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट चैंपियंस से ट्रेनिंग लेने का निर्णय किया है. डॉक्टर्स की ये ट्रेनिंग 15 मई को शुरू होगी. अच्छी बात ये है कि एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी परमिशन भी दे दी है.
एम्स रेसिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ. विजय गुर्जर का कहना है कि एम्स के एडमिनिस्ट्रेशन ने हमारी मांगों जैसे मेल-फीमेल रेसिडेंट डॉक्टर्स के लिए सेल्फ डिफेंस और फिटनेस ट्रेनिंग पर विचार किया. अब रोजाना शाम को 7 से 8 बजे जिमखाना में क्लासेज होंगी. हम एडमिनिस्ट्रेशन की इस प्रतिक्रिया से खुश हैं.
एडमिनिस्ट्रेशन को रेसिडेंट डॉक्टर्स ने लेटर में कुछ ये बातें लिखी थीं.
तायक्वोंडो और स्वास्थ्य प्रशिक्षण आयोजित करने की अनुमति- रेसिडेंट डॉक्टर्स एम्स के करीब मौजूद जिम खाना में तायक्वोंडो और फिटनेस ट्रेनिंग की शुरूआत करना चाहते हैं जो कि हर उम्र के लिए होगा. शाम को 6 से 7 और 7 से 8 की क्लासेज के लिए रिक्वेस्ट की गई थी. इस ट्रेनिंग को राजेश रावत (4 डैन ब्लैक बेल्ट कुक्किवों साउथ कोरिया) और सुमिंदर सिंगग (2 डैन ब्लैक बेल्ट कुक्किवों साउथ कोरिया) देंगे.
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के कुछ फायदे हैं-
आपको बता दें, एम्स से पहले इस तरह की ट्रेनिंग लोक नायक अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में शुरू हो चुकी है. हालांकि इनकी ट्रेनिंग ब्लैक बेल्ट चैंपियन से ना हो लेकिन पुलिसकर्मियों से इन्होंने सुरक्षा के गुर सीखे हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Aaj Ka Panchang: आज 25 नवंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग जानें
कोविड-19 से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, बेहद डराने वाला है नई स्टडी में हुआ खुलासा
सोशल मीडिया पर निगेटिव कंटेंट खराब कर सकते हैं मेंटल हेल्थ, हो जाएं सावधान- स्टडी
आंखों को नुकसान पहुंचाती है इस विटामिन की हाई डोज, स्टडी में सामने आई हकीकत
इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात, जानें क्या है दावा
देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM? अजित पवार हैं 'ओके', नाम पर RSS की मुहर पक्की!
IPL 2025 Mega Auction: कौड़ियों के दाम में बिके ऑस्ट्रेलिया के ये स्टार खिलाड़ी, कीमत देख नहीं होगा यकीन
प्रिंस नरूला ने अपनी नन्ही परी के साथ सेलिब्रेट किया 34वां बर्थडे, तस्वीरें शेयर कर नाम भी किया रिवील
'संभल हिंसा योगी-बीजेपी-RSS की सोची समझी साजिश', कांग्रेस ने PM मोदी को याद दिलाया मोहन भागवत का बयान