नई दिल्लीः एम्स जैसे बड़े हॉस्पिटल में इलाज के लिए आम आदमी को बेशक कई मशक्कतों का सामना करना पड़ता हो लेकिन सिफारिश से आने वाले मरीजों का यहां विशेष स्वागत किया जा रहा है.


दरअसल, एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंड डॉ. डी.के शर्मा ने बताया है कि एम्स में एक नया काउंटर खोला गया है जहां हेल्थ मिनिस्टर OSD यानि ऑफिसर ऑन ड्यूटी की सिफारिश पर पेशेंट को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

खबर के मुताबिक, इस नए काउंटर पर यूनियन हेल्थ मिनिस्टर जे.पी.नड्डा के लिए तैनात ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रिकमन्डेशन और पार्लियामेंट मेंबर्स के वीआईपी रेफरेंस पर मरीजों का इलाज किया जाएगा.

ये नया काउंटर एम्स के प्रेजिडेंट और हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा के ओएसडी की अपील के बाद खोला गया है.

इस नए काउंटर पर केवल हेल्थ मिनिस्टर के स्पेशल ऑफिसर्स, एम्स और एमपी की तरफ से आने वाली विशेष सिफारिशों के साथ आए लोगों को ही एंटरटेन किया जाएगा.

एम्स एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से 23 मार्च को जारी इस सर्कुलर को 1 मार्च से इफेक्टिव किया गया है. यानि एक मार्च से काउंटर ओपन किया गया है.

ये काउंटर एम्स की ओपीडी बिल्डिंग में ही खोला गया है. बेशक ऐसा काउंटर एम्स में पहले नहीं था लेकिन फिर भी यहां सिफारिशों से मरीज का इलाज होता था.

एम्‍स के फैक्ल्टी मेंबर का कहना है कि रोजाना औसतन 10,000 मरीज ओपीडी में आते हैं. और ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुबह 11 बजे ही बंद हो जाता है. जिन मरीजों को एक डिपार्टमेंट से दूसरे डिपार्टमेंट में रेफर किया जाता था उन्हें अगले दिन कंसलटेंशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था. अब नए काउंटर के खुलने से वीआईपी पेशेंट ओपीडी ऑवर्स में डॉक्टर्स से किसी भी समय कसंल्ट कर सकते हैं. अगर एक डिपार्टमेंट से वीआईपी मरीजों को दूसरे डिपार्टमेंट में भेजा जाता है तो भी वीआईपी मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ेगा.