नयी दिल्ली: एम्स जल्द ही गंभीर रूप से जले और दुर्घटना या सर्जरी के दौरान त्वचा को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये जल्द ही एक त्वचा बैंक शुरू करेगा.


एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. राजेश मल्होत्रा ने कहा कि हॉस्पिटल का प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्शन और बर्निंग सर्जरी डिपार्टमेंट जल्द ही शवों के त्वचा दान के लिये एक जागरूकता अभियान शुरू करेगा. मल्होत्रा ने कहा कि अस्पताल मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में है.


उन्होंने कहा, ‘‘हम शवों की त्वचा से इंफेक्शन और एंटीजेनेसिटी को हटाने के लिये इक्यूपमेंट खरीदने के प्रोसेस में भी जुटे हैं.’’