नई दिल्लीः शोधकर्ताओं ने हाल ही पाया है कि वायु प्रदूषण सेहत पर हानिकारक प्रभावों से जुड़ा हुआ है, जिसमें हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के शोधकर्ताओं द्वारा द जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी में प्रकाशित रिसर्च से पता चलता है कि प्रदूषण दिल को बहुत नुकसान पहुंचाता है. ब्रिटेन में हर साल लगभग 11,000 कोरोनरी हृदय रोग और स्ट्रोक से होने वाली मौतें वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है.
ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर, जेरेमी पियर्सन ने कहा कि हम जानते हैं कि वायु प्रदूषण दिल के स्वास्थ्य पर बेहद हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. ऐसे में हमारे दिल के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए वायु प्रदूषण को कम करना महत्वपूर्ण है, यही वजह है कि ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन, डब्ल्यूएचओ की सीमा के भीतर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.