न्यूयॉर्कः वायु प्रदूषण के बढ़ने से शरीर में मिनरल्स की मात्रा कम होने के कारण हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ सकता है. एक रिसर्च में ये दावा किया गया है.
क्या कहती है रिसर्च-
‘द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ’ मैग्जी न में पब्लिश रिसर्च में पहली बार अस्पताल में उन ग्रुप्स के लोगों के हड्डियां टूटने के मामलों के बारे में जानकारी दी गई है, जहां पार्टिक्यूलेट मैटर (पीएम) उच्च स्तर पर हैं, जो कि वायु प्रदूषण का उच्च घटक है.
शोधकर्ता ने कहा कि कम आय वाले समुदायों में हड्डियां टूटने का खतरा सबसे अधिक है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय के ‘मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ की एंड्रिया बेक्केरली ने कहा कि हमारी रिसर्च में पाया गया कि स्वच्छ वायु के कई लाभों में, हड्डियों की मजबूती और उन्हें टूटने से बचाना भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि दशकों से किए जा रहे अध्ययनों में पाया गया है कि हृदय और श्वास रोग से लेकर कैंसर और खराब अनुभूतियों सहित कई मामलों में वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरा है और अब यह ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों संबंधी रोग) का भी मुख्य कारण बनकर उभर रहा है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.