Pollution Side Effects: दिवाली के बाद सुबह सबसे पहली खबर होती है बढ़ता प्रदूषण. देश से लेकर विदेश तक सभी जगह दिल्ली के प्रदूषण का जिक्र हो रहा होता है. दिवाली के बाद अचानक से प्रदूषण लेवल खतरनाक हो जाता है. दिल्ली एक रात में गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है. पिछले कुछ सालों से हर बार दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है. भले ही कोर्ट ने पटाखों और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया हो, लेकिन दिवाली वाले दिन इन सारे नियमों की धज्जियां उड़ जाती हैं. पटाखों से निकलने वाली सल्फरडाई आक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड गैस हवा को प्रदूषित करती है. दिल्ली में पिछले कुछ सालों के प्रदूषण के आंकड़ों से आप स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. 


दिवाली 2022 से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स 
हर साल दिवाली से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होता है. दिवाली से अगले दिन हालात गंभीर हो जाते हैं. अगर इस साल यानि 23 अक्टूबर 2022 तक के एयर क्वालिटी के आंकड़ों पर नजर डालें तो... 


दिल्ली में दिवाली से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स
20 अक्टूबर 2022- AQI 207
21 अक्टूबर 2022- AQI 2017
22 अक्टूबर 2022- AQI 219
23 अक्टूबर 2022- AQI 220



साल 2021 में दिवाली से पहले और बाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स
3 नवंबर 2021- AQI 314 
4 नवंबर 2021- AQI 430 
5 नवंबर 2021- AQI 655 (जनपथ)
5 नवंबर 2021- AQI 999 (जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम)


क्या है AQI की मानक स्थिति 
AQI 0-50-  बहुत अच्छा
AQI 51-100- संतोषजनक
AQI 101-200- सांस लेने में दिक्कत की आशंका
AQI  201-300-  सांस लेने में दिक्कत, बच्चों और बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक
AQI 301-400- सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक
AQI 401 से अधिक- बेहद गंभीर स्थिति


प्रदूषण से होने वाली आम बीमारियां



  • आंखों में जलन

  • सांस लेने में तकलीफ

  • नाक में जलन होना

  • बालों का झड़ना

  • चक्कर आना और घबराहट

  • सिर में दर्द रहना 

  • त्वचा पर दाने और खुजली

  • लंग्स की समस्या

  • हार्ट और नर्वस सिस्टम प्रभावित होना

  • खांसी और अस्थमा का बढ़ना


ये भी पढ़ें: Diwali Gift: दिवाली पर फालतू के सामान खरीदने से बेहतर हैं खरीदें ये हेल्थ गैजेट्स, आप और आपका परिवार रहेगा स्वस्थ