नयी दिल्ली: दिवाली के अगले दिन दिल्ली में वायु की गुणवत्ता आतिशबाजी की वजह से खराब हो सकती है. आतिशबाजी जैसे स्थानीय स्रोतों से निकलने वाले प्रदूषकों से मौसम में यह बदलाव आ सकता है.


मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि इस बार यहां की वायुमंडलीय दशा ऐसी है कि दिवाली की रात जो आतिशबाजी होगी उसका संबंध अगले दिन वायु की गुणवत्ता से होगा.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 तक पहुंचने के साथ ही शहर की वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो गयी है और उसके गंभीर होने की संभावना बढ़ गयी है.


हालांकि दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर राजस्थान के भिवाड़ी में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर है और यह पूरे देश में वायु की सबसे खराब गुणवत्ता है. भिवाड़ी एक औद्योगिक केंद्र है और वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है. बोर्ड के सदस्य सचिव ए सुधाकर ने कहा, ‘‘20 अक्तूबर को वायु में नमी का स्तर काफी बढ़ जाएगा. प्रदूषकों को छितराने में अहम भूमिका निभाने वाले स्थानीय पवन की रफ्तार भी कम होगी जिससे प्रदूषक संग्रहित हो जायेंगे.’’

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.