प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत सारी बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है. खासकर ट्रेवल को लेकर भी यह सलाह दी जाती है कि प्रेग्नेंसी के दौरान जब भी ट्रेवल करें तो डॉक्टर से जरूर एक बार पूछ ले. प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रेवल कर रहे हैं तो आपकी एक छोटी सी लापरवाही भी आपके बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें. 


घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रेवलिंग करने से मना करते हैं क्योंकि मानना है कि इससे बच्चे के पॉजिशन पर गंभीर असर होता है. लेकिन रिसर्च के मुताबिक अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रेवल करने की सोच रहें तो सबसे पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. आपकी मेडिकल कंडीशन किस तरह की इसकी जांच करने के बाद ही डॉक्टर ट्रेवल करने की सलाह देते हैं.


दरअसल, एबीपी लाइव हिंदी ने 'मिथ vs फैक्ट्स' को लेकर एक सीरिज शुरू किया है. इस सीरिज के जरिए प्रेग्नेंसी को लेकर समाज में जितने भी मिथ है. जिसे लोग सच समझकर फॉलो करते हैं हम उनका लॉजिकल तरीके से जवाब देने की कोशिश करेंगे.


 'मिथ vs फैक्ट्स' सीरिज में हम ऐसे मुद्दों को उठाते हैं. उसके तह तक जाने की कोशिश करते हैं. जिससे अक्सर बोलचाल की भाषा में लोग इस्तेमाल करते हैं. जैसे हमारे समाज में प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारी ऐसी बातें है जिसे डॉक्टर मिथ मानती है. इस Myth VS Truth सीरिज के जरिए ऐसी बातों को तथ्य के साथ हम आम जनता के साथ पेश करेंगे. ताकि आप दकियानूसी झूठी बातों के दलदल में न फंसे. 


Myths Vs Facts: प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रेवलिंग करना मां और बच्चे के लिए खतरनाक?


जरूरी दवाइयां साथ रखें


प्रेग्नेंसी के दौरान अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं तो आप कुछ खास बातों का खास ख्याल रखें. जैसे ट्रेवलिंग से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर मिलें. ताकि आप डॉक्टर से कंनफर्म हो जाए कि आपके लिए खतरनाक तो नहीं है. जरूर दवाओं को अपने साथ जरूर रखें. 


साथ में रखें खाने वाली चीजें


प्रेग्नेंसी के दौरान जब भी ट्रेवल करें तो अपने साथ खाने-पीने वाली चीजें जरूर रखें. प्रेग्नेंसी के दौरान घर का खाना ही अच्छा होता है. इसमें मिलावट नहीं होती है. हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम रहता है. 


'उड़ान के लिए फिट' का सर्टिफिकेट


प्रेग्नेंसी के दौरान फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे हैं तो डॉक्टर से फिट फॉर फ्लाइट का सर्टिफिकेट जरूर लें. देश के बाहर जाने वाली हैं तो फ्लाइट्स सर्टिफिकेट बेहद जरूरी हो जाती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: कोविड के बाद बढ़ा बीमारी छिपाने का ट्रेंड, 100 करोड़ लोग इस डर के साए में, हैरान कर देगी रिसर्च में सामने आई वजह