शराब की कैलोरी बढ़ा सकती है आपका वजन, जानें कंट्रोल करने के सिंपल हैक्स
अगर आप वीकएंड पर दोस्तों के साथ पार्टी एंजॉय करने का प्लान कर रहे हैं तो उसमें से एल्कोहल प्रोडक्ट से दूरी कर लें. एल्कोहल प्रोडक्ट में पाई जाने वाली कैलोरी आपका वजन काफी तेजी से बढ़ा सकती है.
ज्यादातर लोग अपने वीकएंड को एंजॉय करने के लिए दोस्तों के साथ एल्कोहल ड्रिंक करने का प्लान करते हैं. वहीं जहां एक ओर कोरोना काल में लोगों का मिलना जुलना कम हो रहा है ऐसे में हर कोई अपने वीकएंड पर दोस्तों संग ड्रिंक के साथ ही फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं. वहीं हम में से काफी ऐसे लोग हैं जो शराब तो पीते हैं, लेकिन इसका अफसोस उन्हें अगले दिन होता है.
दरअसल शराब पीने से शरीर का वजन काफी तेजी से बढ़ता है और अपने शरीर के वजन से परेशान वह लोग जो इसे कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं उन्हें शराब सो दूरी बनाए रखनी चाहिए. कुछ फूड विशेषज्ञों का कहना है कि पार्टी में शराब को पसंद करने वाले कुछ आसान से उपाय अपना कर अपने बढ़ने वाले वदन पर कंट्रोल रख सकते हैं.
एक फूड विशेषज्ञ का मानना है कि हमें शराब पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए. हालांकि अगर आप वीकएंड पर या पार्टी में अपने खास लोगों के बीच एंजॉय करने के लिए शराब का सेवन करना चाह रहे हैं तो आपको वजन कंट्रोल रखने के लिए तीन चीजें ध्यान देनी होंगी.
1. अल्कोहल में पहले से ही काफी ज्यादा कैलोरी होती है. ऐसे में उसका ज्यादा सेवन करने से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए शराब के साथ तले हुए भेजन को लेने से बचें. वहीं नमकीन चना, मखाना, बेक्ड चिप्स के साथ आप पार्टी एंजॉय कर सकते हैं.
2. आप शराब की जगह पर पानी को वैकल्पिक रूप में इस्तमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से खाली किसी शराब या बीयर की बोतल में पानी को भरकर पार्टी के दौरान उसे साथ लेकर एंजॉय कर सकते हैं. इस तरह आप शराब के सेवन से भी बच जाते हैं और आपका शरीर हाइड्रेटेड भी रहता है.
3. पार्टी और वीकएंड प्लान के समय आप पहले ही खाना खा लें. ऐसा करने से शराब पीने के बाद आप कुछ भी बेकार खाना खाने से बच सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Weight Loss: वजन घटाना है तो सफेद चीजों को हटाकर, डाइट में शामिल करें ये काली चीजें
Weight Loss: डाइटिंग कर रहे हैं तो इन 5 फलों को बिल्कुल न खाएं, वजन घटाने में होगी मुश्किल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )