Alcohol Developing Cancer Risk: शराब पीने से जुड़े खतरों के बारे में पहले से यह कहा जा रहा है कि यह स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होता है. हाल ही में सामने आई वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट भी यही बात उजागर करती है कि शराब चाहे किसी भी मात्रा में पिया जाए, स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव जरूर पड़ता है. WHO की 'द लांसेट पब्लिक हेल्थ' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा शराब का सेवन करने से शरीर में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और यूरोप में इसका खतरा सबसे ज्यादा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कम से कम 20 करोड़ लोगों को शराब की वजह से कैंसर होने का जोखिम है.


अल्कोहल का सेवन सात प्रकार के कैंसर को जन्म दे सकता है. इनमें सबसे कॉमन कैंसर- आंत्र का कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर है. इथेनॉल (अल्कोहल) बायोलॉजिकल मैकेनिज्म के जरिए कैंसर का कारण बनता है, क्योंकि इसका कंपाउंड शरीर में चला जाता है, जिसका मतलब है कि शराब युक्त कोई भी पेय पदार्थ कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शराब कम पिया जा रहा है या ज्यादा. शराब की थोड़ी सी मात्रा भी किसी व्यक्ति के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है.


20 करोड़ लोगों में कैंसर का जोखिम


शराब पीने का पैटर्न महिलाओं में स्तन कैंसर को जन्म दे सकता है. इसका सबसे अधिक खतरा यूरोपीय संघ (EU) के देशों में देखा गया है. यूरोपीय संघ में कैंसर होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनियाभर में शराब की खपत का स्तर सबसे ज्यादा यूरोपीय क्षेत्र में है. कम से कम 20 करोड़ लोगों में अलग-अलग कैंसर का खतरा है. यहां शराब से जुड़ी मौतों में अधिकांश मौतें अलग-अलग तरह के कैंसर के कारण ही होती हैं.


शराब का ज्यादा सेवन खतरे का कारण


डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शराब का कितनी मात्रा में सेवन करना चाहिए, इसको लेकर वैध वैज्ञानिक प्रमाणों की जरूरत होगी ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कितनी मात्रा में इसका सेवन खतरे का कारण नहीं बनेगा या कम खतरे का कारण बनेगा. डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'शराब की एक बूंद भी स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा कर सकती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना पीते हैं. कम पीते हैं या ज्यादा पीते हैं. हम सिर्फ एक बात निश्चित रूप से कह सकते हैं और वो ये कि जितना ज्यादा आप शराब का सेवन करेंगे, उतना ज्यादा ये आपकी हेल्थ के लिए मुश्किलें पैदा करेगा.वहीं दूसरे शब्दों में कहें तो जितना कम आप शराब पिएंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे.' 


ये भी पढ़ें: Side Effects Of Spinach: सर्दियों में अधिक पालक खाना बन सकता है जी का जंजाल, जानें क्यों ज्यादा खाने से मना करते हैं एक्सपर्ट्स