वाइन पीने वाले सावधान, दोबारा हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर
नई दिल्लीः यूं तो एल्कोहल सेहत के लिए नुकसानदायक होती है लेकिन क्या आप जानते हें इससे ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा भी बढ़ सकता है. इतना ही नहीं, इससे दोबारा भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर. नई रिसर्च कुछ इसी ओर संकेत करती है. क्या कहती है रिसर्च- रिसर्च के मुताबिक, रोजाना एक स्टैंडर्ड ग्लास वाइन पीने से ना सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है बल्कि जो महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी है उन्हें भी दोबारा होने का खतरा रहता है. कैंसर काउंसिल विक्टोरिया की रिसर्च के मुताबिक, रोजाना 60ML वाइन लेने या फिर सप्ताह में तकरीबन आधा बोतल वाइन पीने से ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है. हानिकारक है वाइन- जो महिलाएं 5 साल से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं उनमें ये आशंका 90% तक बढ़ जाती है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि करंट पब्लिक हेल्थ एडवाइस में इस बात को अपडेट किया जाए कि वाइन की कितनी मात्रा सेहत के लिए हानिकारक है, खासकर महिलाओं के लिए. रिसर्च के नतीजे- मेलबर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डॉ. अन्ना बॉल्टांग का कहना है कि रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि रोजाना 6 ग्राम या उससे कम एल्कोहल या फिर रोजाना तीन टेबलस्पून वाइन पीने से जिन महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है, के लिए नुकसानदायक है. खासतौर पर उन महिलाओं में जिन्हें मीनोपोज हो चुका है. एल्कोहल के फायदे भी है- बिहेवियरल रिसर्च इन कैंसर कंट्रोल पर मेलबर्न में हुई कॉन्फ्रेंस के दौरान इस स्टडी में पाया गया कि कम मात्रा में एल्कोहल का सेवन हेल्दी वेट मेंटेन रखता है. साथ ही ये ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को भी कम करता है. वाइन के अधिक सेवन से ऑस्ट्रेलिया में हर आठ में से 1 महिला पीड़ित है. रिसर्च सजेस्ट करती है कि हेल्दी महिला और पुरूषों के लिए तय मानकों के अनुसार स्टैंडर्ड दो ड्रिंक्स एल्कोहल से होने वाले नुकसान से बचा सकती है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )