अल्का याग्निक को जो बीमारी हुई, वह कितनी खतरनाक? लक्षणों के साथ जानें बचाव का तरीका
Alka Yagnik Rare Hearing Disorder: अल्का याग्निक ने बताया कि उन्हें बिल्कुल सुनाई देना बंद हो गया है. वह 'रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस' की बीमारी से पीड़ित हैं.
Alka Yagnik Rare Hearing Disorder: बॉलीवुड की फेमस सिंगर अल्का याग्निक जो अपनी आवाज से हिंदी फिल्म में चार चांद लगा देती हैं वह इन दिनों खुद वह बीमारी से जूझ रही हैं. सिंगर ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. सिंगर ने बताया कि उन्हें बिल्कुल सुनाई देना बंद हो गया है. वह रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की बीमारी से पीड़ित हैं.
अल्का याग्निक ने 17 जून को शेयर किया पोस्ट
बीते सोमवार यानि 17 जून को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि फ्लाइट से बाहर निकलने के बाद उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. आगे सिंगर लिखती हैं कि मेरे फैन से गुजारिश है कि वह मेरे लिए प्रार्थना करें. इस घटना के बाद मैं कुछ वक्त तक समझ नहीं पाई आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ लेकिन हम मैं हिम्मत जुटाकर आप लोगों के साथ यह बात शेयर कर रही हूं.
रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की बीमारी क्या है?
डॉक्टर्स के मुताबिक यह रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की बीमारी है. आइए विस्तार से जानें कि इस बीमारी में आखिर होता क्या है? इंग्लिश पॉर्टल एनडीटीवी डॉट.कॉम के मुताबिक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की बीमारी में मरीज को सुन्ने में परेशानी होने लगती है. एक वक्त के बाद उन्हें सुनाई देना भी बंद हो सकता है. दरअसल, यह कान के अंदर के सेल्स यानि कोक्लीअ में पाए जाने वाले सेल्स के नुकसान पहुंचने से ऐसा होता है. यह कान से संबंधित आम बीमारी है. इसमें कान से ब्रेन तक जिस नर्व्स के जरिए आवाज पहुंचती है वह पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं. इसनें रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस की दिक्कत होती है.
अक्सर बढ़ती उम्र के कारण यह समस्या होती है. अगर किसी के सिर में कोई चोट लग गई है तो उसके भी कान के नसों में यह बीमारी हो सकती है. वहीं यह किसी वायरल अटैक और मेनिएर्स बीमारी के कारण भी हो सकता है. इसके शुरुआती जांच में यह पता लगाया जाता है कि मरीज को कितना सुनाई दे रहा है तो वह कैसे रिस्पांस कर रहा है.
इस बीमारी के लक्षण
बातचीत करने के दौरान सुनने या समझने में परेशानी होना
एक कान के मुकाबले दूसरे कान में बेहतर सुनाई देना
कानों से अजीब तरह के आवाज निकलना जैसे घंटियां बज रही हो.
कैसे बच सकते हैं?
अगर आप तेज आवाज वाले किसी जगह पर खड़े हैं तो अपने कान बंद कर लीजिए
गाना सुनने के दौरान ईयरबड पहनते वक्त सावधानी रखें
अपने सुनने की क्षमता की जांच करवाते रहें
कोई भी परेशानी हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2024: हर महीने पीरियड क्रैंप्स से हैं परेशान तो दवा नहीं आपको करना चाहिए यह योगासन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )