Aloe Vera and Rice Water: दाग धब्बे हटाने क लिए इस्तेमाल करें ये पानी, खिल उठेगा चेहरा
Beauty Tips: स्किन पर दाग धब्बों को हटाने के लिए आप घर पर ही एलोवेरा और चावल का पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. यहां जानें कैसे इसे तैयार करें और इसके इस्तेमाल करने का तरीका.
Beauty Tips: गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं. जिसमें एक्ने(Acne) और एलर्जी होना आम है. इनसे छुटकारा पाने के लिए आपने कई कोशिशे की होंगी जिससे आपको रिजल्ट तो मिला भी होगा पर उसके दाग कहीं नहीं जाते. जिसके कारण आपकी चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है. स्किन पर दाग धब्बों को हटाने के लिए आप घर पर ही एलोवेरा(Alovera) और चावल(Rice) का पानी(Water) का इस्तेमाल कर सकती हैं. यहां जानें कैसे इसे तैयार करें और इसके इस्तेमाल करने का तरीका.
कैसे बनाएं चावल का पानी
चावल का पानी बनाने के लिए आधा कप कच्चा चावल को अच्छी तरह से धो लें. फिर चावल को 3 कप पानी में भीगोकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में चावल के पानी को साफ बर्तन में छान लें. लीजिए आपका चावल का पानी तैयार है.
ऐलोवेरा और चावल का पानी बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ एलोवेरा जेल और चावल के पानी की जरुरत होती है. इसके लिए देानों चीजों को मिक्स करें. और फिर इसे एक तरफ रख दें.
ऐसे करें इस्तेमाल
खूबसूरत फ्लॉलेस स्किन के लिए आप इस पानी का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. फिर इस पानी को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें और लगा कर अब इसे छोड़ दें. फिर अगले दिन इसे धो लें. अच्छे रिजल्ट के लिए इसे रोजाना रात को लगाएं.
फायदें.
चावल का पानी चेहरे के लिए अच्छा होता है. चावल का पानी आपकी स्किन को चमक देता है. इसमें विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और फेरुलिक एसिड होता है जो आपके रंग को टोन, कसने और चमकदार बनाने में मदद करता है. वहीं एलोवेरा में एंटी वायरल और एंटी.बैक्टीरियल गुण होते हैं.
ये भी पढ़ें:
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
Dermafique के इन फेस सीरम से चमक उठेगा चेहरा, एमेजॉन सेल में मिल रहे हैं बेहद सस्ते
Skin Care: गर्मी में चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, त्वचा को मिलेगी ठंडक और बनेगी मुलायम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )