नई दिल्लीः अगर आप ऐसा सोचते हैं कि सीजेरियन डिलीवरी बाकी डिलीवरी प्रोसेस से अधिक पेनफुल होती है तो आप गलत सोचते हैं. जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.

रिसर्च के मुताबिक, सीजेरियन तरीके से डिलीवरी की तुलना में औजारों के जरिए और एयर प्रेशर तकनीक से होने वाली डिलीवरी मांओं और बच्‍चों के लिए अधिक परेशानियां खड़ी कर सकती है.

ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि सीजेरियन डिलीवरी की तुलना में अन्य टेक्नीक से करवाई जाने वाली डिलीवरी में बच्चे को तकलीफ होने की आशंका तकरीबन 80% तक रहती है. जबकि सीजेरियन डिलीवरी में मां और बच्चे को सिर्फ 5-10% ही तकलीफ होती है.

कनाडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में ये रिसर्च पब्लिश हुई थी.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.