एक्सप्लोरर
मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त इन 4 बातों का रखें ध्यान... नहीं तो सेहत को हो जाएगा नुकसान
मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त आजकल लोगों के साथ धोखा हो रहा है.घड़े की मिट्टी मिलावटी निकल रही है. इससे सेहत को नुकसान पहुंच रहा है. जानते हैं मिट्टी का सही घड़ा खरीदने के टिप्स...
![मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त इन 4 बातों का रखें ध्यान... नहीं तो सेहत को हो जाएगा नुकसान always keep this tips on mind while buying mitti ka ghada मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त इन 4 बातों का रखें ध्यान... नहीं तो सेहत को हो जाएगा नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/e1cf98ee3ebdafcf22113cfff16691281682835870350603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मिट्टी का घड़ा
Source : Instagram
Mitti Ka Ghada: गर्मियों में जब प्यास लगती है तो दिल चाहता है कि ठंडा पानी पी लें. इसके लिए लोग फ्रिज का पानी है पीना चाहते हैं. लेकिन ये पल भर की ठंडक देखकर काफी नुकसान दे सकता है, इसलिए सेहत को ध्यान में रखते हुए लोग देसी कहे जाने वाले मटके का पानी ही पीते हैं. मटके का पानी पीने के कई फायदे हैं. लेकिन इससे आपको नुकसान तब हो सकता है जब आप गलत मटका खरीद लेते हैं.कई बार मिट्टी मिलावटी होती है या फिर अंदर से पेंट किया हुआ होता है. जब आप ऐसे घड़े का पानी पीते हैं तो सेहत को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है. आपको माउथ औऱ पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं मिट्टी का घड़ खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
घड़ा खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
1.किसी भी प्रकार के मटके पर अगर कोई भी चमक दिखाई दे रही है तो उसे ना खरीदें. क्योंकि पारंपरिक रूप से पके हुए मटकों पर कोई भी चमक नहीं होती. ऐसी चमक के लिए रंग या वार्निश का प्रयोग किया जाता है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है.
2.मटका खरीदते समय उसे किसी कॉइन से हल्का सा बजा कर देख लें. उसमें टन की आवाज तेज आ रही है तो समझ जाइए मटका टूटा-फूटा नहीं है और आप खरीद सकते हैं .
3.मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त आप इसकी खूबसूरती पर ना जाएं. जिस घड़े के ऊपर पेंट किया होता है या कोई कलाकारी होती है उस घड़े के पानी का स्वाद खराब हो सकता है. पेंट का तेल पानी में मिल सकता है और ये आपके सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. अगर आप पेंट या कलाकारी वाले मिट्टी के बर्तन का पानी पीते हैं, तो इस पानी से आपको एथिलीन का स्वाद आ सकता है, जो आपके मुंह और पेट के इन्फेक्शन का कारण बन सकता है.
4.हमेशा कुम्हार के पास से घड़ा खरीदें. घड़ा खरीदते वक्त आप इसमें पानी डालकर जरूर सूंध लीजिए. ऐसा करने से आप सही घड़ा खरीद पाएंगे. अगर आपको सोंधी मिट्टी की खुशबू आती है तो समझ जाएं कि ये घड़ा मिलावटी मिट्टी से नहीं बना है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)