House Cleaning Tips: घर की साफ-सफाई और हाइजीन को मेंटेन रखना जरूरी होता है (Hygiene maintenance tips). आखिर पूरी दुनिया में सिर्फ घर ही तो वो कोना है, जहां हम अपना जीवन देखते हैं, अपने सपनों में रंग भरते हैं और इन सपनों को पूरा करने का हौसला जुटाते हैं. घर हमारा सुरक्षा कवच, हमारी भावनाओं का समंदर और हमारे लिए सबकुछ होता है. घर की सफाई का ध्यान रखना और घर की हाइजीन (Difference in cleaning and hygiene) का ध्यान रखना दो अलग-अलग बाते हैं.
जो भी व्यक्ति घर संभालता है, उसे पता होता है कि घर को वास्तव में घर बनाए रखने के लिए कितना समय और ऊर्जा चाहिए होती है. हमारे समाज में घर संभालने की जिम्मेदारी ज्यातर महिलाओं पर ही होती है. ऐसे में महिलाओं के हाथ क्लीनिंग के दौरान अक्सर ड्राई और रफ हो जाते हैं. इससे बचने के लिए कुछ महिलाएं ग्लव्स का उपयोग करती हैं जबकि ज्यादातर नहीं करतीं. लेकिन घर की कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें साफ करते समय आपको ग्लव्स जरूर पहनने चाहिए. इनके बारे में यहां बताया जा रहा है...
1. ऑइली बर्तन: जिन बर्तनों में सब्जी या डीप फ्राइड पकवान बनाए जाते हैं, उनमें चिकनाई बहुत अधिक लगी होती है. इसे हटाने के लिए बर्तन को बहुत अधिक रगड़ना पड़ता है और गर्म पानी से भी धोना पड़ता है. ऐसा करने से बर्तन तो चमक उठता है लेकिन हाथों की चमक फीकी पड़ जाती है. इसलिए रबर के ग्लव्स पहनकर तैलीय बर्तन साफ करना सही रहता है.
2. किचन का सिंक (Kitchen Sink): बर्तन साफ करने के लिए आप जिस सिंक का उपयोग करते हैं, उसमें बैक्टीरियल ग्रोथ बहुत तेजी से होती है. क्योंकि उसमें सिर्फ बर्तन नहीं धुलते बल्कि सब्जी, दूध के पैकेट और अन्य चीजें भी धुलती रहती हैं और इन सभी चीजों को धोने के बाद हम सिंक को नहीं धोते हैं. बस यही समय होता है, जब बैक्टीरिया को ग्रो करने का समय मिल जाता है. ऐसे में आप जब भी किचन का सिंक साफ करें तो रबर से बने ग्लव्स जरूर पहनें.
घर का बाथरूम: साफ-सफाई के मामले में घर में दो जगह बहुत अधिक टाइम कंज्यूम करती हैं. ये हैं रसोई और बाथरूम. बॉश बेसिन से लेकर फ्लोर तक, बाथरूम में आप जब भी कुछ भी क्लीन करें तो रबर ग्लव्स जरबर पहनें. क्योंकि बाथरूम में सबसे अधिक बैक्टीरिया, वायरस और जर्म्स पनपते हैं.
क्यों जरूरी है क्लीनिंग के समय ग्लव्स पहनना?
- किसी भी अनहाइजीनिक प्लेस की सफाई के दौरान बैक्टीरिया या जर्म्स आपके नाखून और इसके चारों तरफ की स्किन में रह सकते हैं, जो हाथ धोने के बाद भी ठीक से साफ नहीं हो पाते. ग्रोथ करने के बाद ये इंफेक्शन की वजह बन सकते हैं.
- जब आप क्लीनिंग डिटर्जेंट का उपयोग करते हैं तो यह हाथों की त्वचा से नमी सोख लेता है और त्वचा को रूखा, बेजान बना देता है.
कुछ क्लीनिंग डिटर्जेंट बहुत हार्श होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जैसे, कट्स लगना, जलन होना या एलर्जी करना इत्यादि. ऐसे में हैंड ग्लव्स आपको इन सभी समस्याओं से बचाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी है एक्सफोलिएशन, ये हैं 2 हर्बल तरीके
यह भी पढ़ें: जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण