Benefits Of Cannabis: भांग का नाम सुनते ही दिमाग में बस एक ही ख्याल आता है कि यह तो नशा है. इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि लोग अक्सर भांग का इस्तेमाल नशे के लिए ही करते हैं, लेकिन नशे को साइड में रखते हुए अगर भांग की खूबियों के बारे में बात करें तो ये आपको कई फायदे पहुंचा सकती हैं. दरअसल भांग एक आयुर्वेदिक औषधि भी है. इसका अगर ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो नशा होता है और सीमित मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे फायदा मिलता है.
इस आर्टिकल के जरिए हम भांग खाने के फायदे का बिल्कुल भी समर्थन नहीं कर रहे हैं. बल्कि हमारा सिर्फ एक मकसद है कि भांग को किस तरह से आयुर्वेद की भाषा में इसके फायदों के बारे में भी बताया गया है. आयुर्वेद के मुताबिक एक सीमित मात्रा में भांग खाने से शरीर से जुड़ी कुछ दिक्कतें दूर हो जाती हैं. यहां तक कि ये कई बीमारियों को दूर करने में कारगर माना जाता है जानते हैं. आइए जानते हैं भांग किन-किन समस्याओं में राहत पहुंचा सकता है.
भांग से मिलने वाले फायदे
खांसी में फायदेमंद- जिन लोगों को बहुत ज्यादा खांसी होती है उन्हें भांग की पत्तियों को सुखाकर पीपल की पत्ती काली मिर्च और सोंठ मिलाकर सेवन करने की सलाह दी जाती है इससे बहुत जल्द खांसी में आराम मिल जाता है.
पाचन शक्ति सुधारे-भांग के पत्तों से आपकी पाचन शक्ति ठीक हो सकती है.सुबह खाली पेट भांग की दो से तीन पत्ती प्रतिदिन खाएं, पाचन शक्ति में सुधार हो सकता है.
घाव ठीक करे- अगर शरीर के किसी हिस्से पर जख्म हो गया है तो भांक के पत्तियों का लेप बनाकर घाव पर लगा लें ऐसा करने से घाव जल्दी भर जाएगा.
सिर दर्द ठीक करे- आयुर्वेद के मुताबिक किसी व्यक्ति को लगातार सिर में दर्द बना रहता है तो भांग की पत्तियों के रस का अर्क बनाकर कान में दो से तीन बूंद डाल दें. इससे सिर दर्द धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा.
मानसिक रोगियों का इलाज-भांग के सेवन से मानसिक संतुलन बिगड़ता है लेकिन डॉक्टर इसे सही मात्रा में इस्तेमाल करके मानसिक रोगियों का इलाज करते हैं.ये एकाग्रता को बढ़ाने का काम करती है.
एग्जिमा मुंहासे दूर करे-भांग की पत्तियां एग्जिमा मुंहासे और दाग जैसी त्वचा की अलग-अलग परेशानियों का इलाज कर सकती है. भांग के कुछ पत्तों को बारीक पीसकर प्रभावित हिस्सों पर लगाएं इससे स्किन की प्रॉब्लम खत्म हो सकती है.
दिमाग को नुकसान से बचाए-नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च के मुताबिक भांग स्ट्रोक की समस्या में दिमाग को नुकसान से बचाती है. भांग का सेवन स्ट्रोकके असर को दिमाग के कुछ हिस्सों में सीमित कर देता है.
कान दर्द में आराम दे- भांग के रस से कान की समस्या में भी आराम मिल सकता है. भांग के रस की आठ से 10 बूंद कान में डालने से कान के कीड़े मर जाते हैं और कान दर्द से छुटकारा मिलता है. इसके लिए सबसे पहले भांग को अच्छी तरह से पीस लें, फिर उसे सरसों के तेल में अच्छी तरह पका कर तेल को छान लें.अब उस तेल को कान में डालें इससे कान दर्द से छुटकारा मिलता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सबकुछ हेल्दी खाने के बाद भी खराब रहता है आपका हाजमा... देखें, ये गलती तो नहीं कर रहे आप?