Jamun Sirka Benefits: जामुन एक बहुत ही स्वादिष्ट फल है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है.वहीं इसको खाने से कई सारे फायदे भी मिलते हैं. अगर आप जामुन से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं तो आप इसके सिरके का सेवन कीजिए. ये आपको कई सारे स्वास्थ्य लाभ दे सकता है. आइए जानते हैं जामुन के सिरके से मिलने वाले कुछ हेल्थ बेनिफिट के बारे में...
जामुन सिरका के फायदे
1.जामुन का सिरका डायबिटीज के मरीज के लिए फायदेमंद हो सकता है.इसमें मौजूद पॉलिफेनॉलिक तत्व डायबिटीज मैनेज करने में मदद करते हैं.वही जामुन में फाइबर की मात्रा भी काफी होती है. जिस वजह से ये ब्लड शुगर के लेवल में अचानक वृद्धि को रोकने में मदद कर सकते हैं.
2.जामुन के सिरके में एसिटिक एसिड और फाइबर की मात्रा पाई जाती है. जो पाचन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. अगर आप एसिडिटी, गैस और कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप जामुन का सिरका पी सकते हैं.
3.जामुन का सिरका विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.यह आपके शरीर को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद कर सकता है.
4.जामुन का सिरका वजन घटाने में भी मदद कर सकता है. दरअसल इसमें फाइबर की मात्रा होती है जिससे आपको भूख कम लगती है. ऐसे करके वजन घटाने को बढ़ावा मिल सकता है ये वसा और कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने और उन्हें ऊर्जा में बदलने में मदद करता है. जिससे शरीर से फैट्स धीरे-धीरे कम होता है.
5.जामुन का सिरका आयरन से भी भरपूर होता है. जिस वजह से ये हिमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसे पीने से एनीमिया की शिकायत दूर हो सकती है. ऐसी महिलाएं जिन्हें पीरियड्स के दौरान हेवी ब्लीडिंग होती है.उन्हें जामुन का सिरका जरूर पीना चाहिए.
6.जामुन का सिरका त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें एस्ट्रेंजेंट गुण पाया जाता है.जो पिंपल्स और मुंहासे का इलाज कर सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन पर चमक लाने में मदद कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
येे भी पढ़ें: गजब का सीन है...देखिए स्पेस से कैसा दिखता है बिजली से भरा आसमान, जानिए क्यों कड़कती है बिजली