वजन घटाने तथा बालों के लिए भी फायदेमंद है फलों की रानी लीची, जानें ये 6 बड़े फायदे
लीची स्वास्थवर्धक गुणों से भरपूर होती है. यह खनिज, विटामिन और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसलिए इसे सुपर फ्रूट के नाम से भी पुकारा जाता है, तो आइए आज हम आपको लीची के जूस के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.
लीची गर्मियों का एक स्वादिष्ट फल है, जोकि सेहत के लिए कई लाभों से भरपूर होता है. लीची के फल के समान ही लीची का जूस भी स्वास्थवर्धक गुणों से भरपूर होता है. जैसे आम को फलों के राजा माना जाता है, वैसे ही लीची को फलों की रानी के रूप में माना जाता है. लीची खनिज, विटामिन और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसलिए इसे सुपर फ्रूट भी कहा जाता है, तो आइए आज हम आपको लीची के जूस के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
लीची जूस के फायदे वजन घटाने में सहायक लीची का जूस वजन घटाने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि लीची फाइबर और पानी से भरपूर होती है. इसमें कोई फैट और कैलोरी कम मात्रा में होती है. लीची जूस के सेवन से आपका पेट ज्यादा समय तक भरा रहता है. ऐसे में आप लीची के जूस का नियमित रूप से सेवन करें.ग्लोइंग स्किन पाएं लीची का जूस पॉलीफेनोल, ऑलिगोनोल्स, बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सिडेंट जैसे जैव-रासायनिक पदार्थों से भरपूर होता है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी चमकती त्वचा का राज बन सकते हैं क्योंकि यह डार्क सर्कल्स और पिंपल्स को दूर करने में बेहद मददगार होते हैं. इसके अलावा यह आपकी बढ़ती उम्र की प्रक्रिया को भी धीमा करने का काम करते हैं. इसके लिए आप अपनी त्वचा पर लीची और केले का फेस मास्क बनाकर लगाएं, यह आपके मुंहासों को ठीक करने में सहायक होता है.
बालों को लंबा और मजबूत बनाए लीची में कॉपर तत्व पाया जाता है, जो आपके बालों के विकास को बढ़ावा देता है. आप लीची जूस का सेवन या लीची रस को अपने बालों में लगा भी सकते हैं. इसके लिए आप लीची और एलोवेरा रस के 2 छोटे चम्मच मिलाकर बालों के रोम पर समान रूप से लगाकर मालिश करें. फिर इसे लगभग 15 मिनट तक लगाकर अपने बालों को धो लें.
प्रजजन स्वास्थ्य और कैंसर-रोधी अगर आप नियमित तौर पर लीची के रस का सेवन करते हैं, तो यह आपके प्रजजन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. इसके अलावा, इसमें अलग-अलग फाइटो-रसायन पदार्थ पाए जाते हैं जैसे- फ्लेवोनोइड, पॉलीफेनोल, विटामिन सी और प्रोएन्थोसायनाइड्स. यह सभी फ्री रेडिकल्स और कैंसर के खतरे को कम करने में सहायक होते हैं.
पाचन तंत्र को हेल्दी बनाए लीची के रस में पेक्टिन और फाइबर पाए जाते हैं. यह आपकी आंत को साफ करने और पेट को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. इसके अलावा, यह एसिडिटी और हार्टबर्न का समस्या में भी मददगार होता है.
हार्ट को हेल्दी बनाए लीची का रस ऑलिगोनॉल, पॉलीफेनोल और विटामिन सी से भरपूर होता है. यह आपके शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के निर्माण को रोकने में मदद करता है इसलिए यह आपके दिल को स्वस्थ रखता है. यह गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देता है और आपकी पूरी सेहत के लिए फायदेमंद है.
Nag Panchami 2020: 25 जुलाई को है नाग पंचमी का त्यौहार, इस दिन दूर करें राहु-केतु की अशुभता, जानें पूजा का समयCheck out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )