Sneezing Treatment: छींक-छींक कर हो गए हैं परेशान? इन नुस्खों से झट से पाएं आराम
Sneezing Remedies: छींक आना वैसे तो एक सामान्य प्रकिया है, लेकिन लगातार छींकों का आना कमजोर इम्यूनिटी और एलर्जी के बारे में बताती है. ऐसे में आप कुछ उपाय कर सकते हैं, ताकि छींक का आना बंद हो जाए.
![Sneezing Treatment: छींक-छींक कर हो गए हैं परेशान? इन नुस्खों से झट से पाएं आराम Amazing ways to stop sneezing in Hindi Sneezing Treatment: छींक-छींक कर हो गए हैं परेशान? इन नुस्खों से झट से पाएं आराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/fe8b734fc999595c2a957085d8f221a11665754863957429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ways to Stop Sneezing: छींक आना एक सामान्य प्रक्रिया है. जब हमें जुकाम होता है या फिर धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से भी छींक आने की समस्या हो जाती है. छींक आने के समस्या को स्टर्नटेशन भी कहा जाता है, आमतौर पर धूल, पराग, जानवरों की रूसी और इसी तरह के कणों के कारण छींक आती है. यह आपके शरीर के लिए अवांछित कीटाणुओं को बाहर निकालने का भी एक तरीका है, जो आपके नाक के मार्ग में जलन पैदा कर सकता है और आपको छींकने के लिए प्रेरित कर सकता है. हालांकि, बार-बार छींक आना परेशान करता है, ये बहुत इरिटेटिंग होता है. ऐसे में अगर आप निरंतर आ रही छींकों को रोकना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ उपाय कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-
अपनी नाक को पिंच करें
छींक रोकने के लिए छींक आने से ठीक पहले नाक को दबाने की कोशिश करें. जब आपको लगता है कि छींक आ रही है, तो अपनी नाक को चुटकी काटें. इससे आपकी छींक रुक जाएगी. इसके अलावा आप नाक को भौंहों की तरफ उठाने की कोशिश करें, तो भी छींक आना बंद हो जाएगी.
अपनी जीभ का प्रयोग करें
छींक को रोकने के लिए आप अपनी जीभ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए अपनी जीभ से मुंह के अंदर के ऊपरी हिस्से को टच करं. ऐसा 5-7 सेकंड तक करने से छींक आना बंद हो जाती हैं. इसके अलावा आप अपनी जीभ को सामने वाले दांतों पर लगाएं, इससे भी छींक को रोकने में मदद मिलेगी.
एलर्जी होने पर विशेषज्ञ से मिलें
यदि आपको काफी समय से छींके आ रही हैं और नाक बह रही है, तो आपको एलर्जी विशेषज्ञों से बात करनी चाहिए. यदि आपको एलर्जी की गंभीर समस्या है, तो इसके लिए आप एलर्जी विशेषज्ञ से मिलें. वो आपको इम्यूनोथेरेपी नामक विधि का सुझाव दे सकते हैं.
इन बातों पर भी रखें ध्यान
छींक अगर लगातार आ रही है, तो इसके लिए कुछ कारणों पर ध्यान देने की जरूरत होती है. दरअसल, छींक का आना एलर्जी के साथ-साथ कमजोर इम्यूनिटी के बारे में भी बताती है. ऐसे में आप ऐसी चीजों का सेवन करें, जिनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो, साथ ही धूल-मिट्टी से भी दूर रहें.
यह भी पढ़ें:
जिन्हें तनाव रहता है या जो स्ट्रेसफुल जॉब में हैं, उन्हें हर दिन खाने चाहिए ये टेस्टी फूड्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)