अट्रैक्टिव दिखने और 'न्यू लुक' पाने के चक्कर में कई बार लोग अपनी असली सुंदरता से भी खिलवाड़ कर बैठते हैं और जब ऐसे ऑफर फ्री में मिल रहे हों तो अधिकतर लोग इसे एक्सेप्ट करना ही बेहतर समझते हैं, क्योंकि फ्री की ब्यूटी सर्विस किसको रास नहीं आती. हालांकि कई बार इन्हीं ब्यूटी सर्विसेज़ की वजह से लोगों को बुरी स्थिति का सामना करना पड़ जाता है, जैसे कैलीफोर्निया के लॉस एंजेल्स की रहने वाली जेसिका बर्को को करना पड़ गया, जो एक मॉडल हैं. 


28 साल की जेसिका बर्को को इंस्टाग्राम पर गिफ्ट के तौर पर एक ऑफर मिला था. इस ऑफर में उनको 'लिप फिलर जॉब' की सर्विस फ्री में देने की बात कही गई थी. चूंकि सर्विस बिल्कुल फ्री थी और जेसिका थोड़ा न्यू लुक चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इस सर्विस के लिए हां कर दी. हालांकि जैसे ही उन्होंने यह सर्विस ली, उनके तो होश ही उड़ गए. जेसिका ने लिप फिलर जॉब के तुरंत बाद यह महसूस किया कि उनके होंठ धीरे-धीरे सूजते जा रहे हैं और नॉर्मल साइज से ज्यादा बड़े हो रहे हैं.


सूज गए थे होंठ


जेसिका ने बताया, 'जब मैं लिप फिलर जॉब कराकर अपनी कार में वापस आई तो मुझे बहुत ज्यादा घबराहट होने लगी. मैंने नोटिस किया कि मेरे होंठ दोगुना ज्यादा बड़े हो गए हैं.' जेसिका ने टिकटॉक पर "बिफोर" और "आफ्टर" लुक की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे देखकर लोग भी डर गए. जेसिका अमेरिका की रहने वाली हैं और लॉस एंजेल्स की सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्होंने कहा, 'यह घटना बहुत दुखद और अजीब थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. लिप फिलर जॉब कराने के तुरंत बाद मेरी स्किन बहुत लाल हो गई थी.' 



दूसरे पार्लर से लिया ट्रीटमेंट


एक दूसरी वीडियो में जेसिका ने दावा किया कि एक सिरिंज नस पर लगाई गई थी, जिसकी वजह से उनके होंठ सूज गए. अपने सूजे हुए होंठों को लेकर चिंतित जेसिका ने फिर दूसरे ब्यूटी पार्लर में जाने का फैसला किया. वहां उनका ट्रीटमेंट किया गया, जिसके एक हफ्ते के बाद वह फिर से सामान्य हो गईं. 


लिप फिलर कराते वक्त रखें इन बातों का ध्यान


जेसिका ने अपनी गलती से सीखते हुए अपने फैंस को अलर्ट किया कि वे कभी ऐसी जगह से फिलर्स सर्विस न लें, जहां अच्छी डील मिल रही हो. और कभी खुद के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश भी न करें. पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जहां से आप फिलर्स करवा रहें हैं, वहां का स्टाफ कितना प्रोफेशनल है या उन्हें यह काम ठीक से आता है या नहीं. सभी जरूरी पूछताछ पहले ही कर लें, ताकि आपको ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े.


ये भी पढ़ें: Pregnancy Tips: प्रेग्नेंट होने की कर रहीं कोशिश? तो भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें