एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी जंगलों में लगी आग ने बिगाड़ा लोगों का स्वास्थ्य, अस्थमा के मरीज बढ़े
शोध में पाया गया है कि जंगल में लगी आग के चलते अस्पताल में 8 फीसदी अस्थमा के मरीज ज्यादा बढ़ गए हैं. कनाडा के एक हालिया अध्ययन में पीएम 2.5 में बढ़ोत्तरी के चलते दिल के दौरे, स्ट्रोक, अस्थमा और अन्य श्वसन समस्याओं के लिए एम्बुलेंस कॉल में यकायक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.िगी
कोरोना महामारी के बीच इस समय पश्चिम कई जंगलों में आग लगी हुई है. कुछ वन क्षेत्रों में लगी आग हाल के दशकों में सबसे भयावह है. अमेरिका के पश्चिमी तट राज्यों में घातक और तेजी से फैलते आग ने ओरेगन और कैलिफोर्निया में काफी तबाही मचाई है. इन आग से उठे धुएं के गुबार ने पश्चिम में हवा की गुणवत्ता खराब कर दी है. सैन फ्रांसिस्को और पोर्टलैंड जैसे कुछ क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदूषण का स्तर देखा जा रहा है.
जब हम वायु गुणवत्ता के बारे में बात करते हैं तो अक्सर पीएम 2.5 का उल्लेख करते हैं. पीएम 2.5 वो खतरनाक कण होते हैं जो हवा में आसानी से घुले रहते हैं और सांसों के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं. जब आप आग से निकलने वाले काले रंग का धुएं का गुबार देखते हैं तो वास्तव में आप छोटे कणों को देख रहे हैं जो हवा में रहते हैं. ये कण महारे फेफड़ों में भी गहराई तक पहुंच सकते हैं. पीएम 2.5 का स्तर जितना अधिक होगा, स्वास्थ्य पर उतना ही अधिक प्रभाव पड़ेगा. पीएम 2.5 कणों के कारण खांसी, जुकाम आदि समस्याओं से लेकर अस्थमा और दिल से जुड़ी बीमारियां तक होने का खतरा होता है.
Health Tips: अपनी किडनी को रखना चाहते हैं स्वस्थ तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
शोध में पाया गया है कि जंगल में लगी आग के चलते अस्पताल में 8 फीसदी अस्थमा के मरीज ज्यादा बढ़ गए हैं. कनाडा के एक हालिया अध्ययन में पीएम 2.5 में बढ़ोत्तरी के चलते दिल के दौरे, स्ट्रोक, अस्थमा और अन्य श्वसन समस्याओं के लिए एम्बुलेंस कॉल में यकायक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. पीएम 2.5 के कण फेफड़ों में जाते हैं और सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव का कारण बनते हैं. पीएम 2.5 कणों के वायु में घुले होने के कारण सांस लेने पर ये अंदर जोते हैं जिनके कारण लोगों की औसत आयु तक में कमी आने लगती है. इससे हमारे इम्युनिटी सिस्टम को भी नुकसान पहुंचता है. साथ ही वायरस और हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ना कठिन हो जाता है. मोंटाना के एक अध्ययन में पाया गया है कि जंगल की आग से प्रभावित लोगों में फ्लू के मौसम में इन्फ्लूएंजा तेजी से फैला था. Health Tips: दूध में डाले सिर्फ एक चुटकी हल्दी, इसके सेवन से होंगे ये 8 जबरदस्त फायदेCheck out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion