Amyloidosis: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एमाइलॉयडोसिस डिजीज से हैं ग्रसित, जानें क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) एमाइलॉयडोसिस से ग्रसित हैं. आइए जानते हैं क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण क्या हैं?
![Amyloidosis: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एमाइलॉयडोसिस डिजीज से हैं ग्रसित, जानें क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण Amyloidosis What is Amyloidosis Causes Types Symptoms Diagnosis Treatment Amyloidosis: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एमाइलॉयडोसिस डिजीज से हैं ग्रसित, जानें क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/f61c2282a46c584f82747c021ba6164f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amyloidosis: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) की हालत काफी गंभीर है. हाल ही में उनके अधिकारिक ट्विटर से जानकारी मिली है कि अब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है, लेकिन अब उनकी रिकवरी भी बेहद मुश्किल हो गई है. बता दें कि ट्विटर पर यह जानकारी उनके परिवारवालों द्वारा ट्वीट किया गया है. ट्वीट में बताया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis) की समस्या से ग्रसित हैं, जिसकी वजह से वह करीब 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्त हैं. उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. उनके कई अंग धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं, ऐसे में उनका रिकवरी कर पाना काफी मुश्किल हो गया है. आइए जानते हैं पाकिस्तान के पूर्व-राष्ट्रपति के बिगड़ते हालत के कारण क्या हैं? आखिर क्या है एमाइलॉयडोसिस और इसके प्रमुख लक्षण क्या हैं?
एमाइलॉयडोसिस क्या है?
एमाइलॉयडोसिस एक ऐसी (What is Amyloidosis) समस्या है, जिसकी वजह से मरीज के किडनी, हार्ट, लिवर और शरीर के अन्य अंगों में अमाइलॉइड प्रोटीन बनने लगता है. अमाइलॉइड प्रोटीन आमतौर पर सामान्य व्यक्तियों के शरीर में नहीं पाया जाता है. लेकिन इसे कई अलग-अलग तरह के प्रोटीन से बनाया जा सकता है. यानि अमाइलॉइड असामान्य प्रोटीन है, यह बोन मेरो में बनता है. इस प्रोटीन को किसी भी टिशूज या अंग में जमा किया जा सकता है.
Message from Family:
— Pervez Musharraf (@P_Musharraf) June 10, 2022
He is not on the ventilator. Has been hospitalized for the last 3 weeks due to a complication of his ailment (Amyloidosis). Going through a difficult stage where recovery is not possible and organs are malfunctioning. Pray for ease in his daily living. pic.twitter.com/xuFIdhFOnc
एमाइलॉयडोसिस के लक्षण
शरीर में एमाइलॉयडोसिस के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि यह मरीज के कौन-कौन से अंगों को प्रभावित कर चुका है. हालांकि, इसके कुछ लक्षण सामान्य हैं, जो निम्न हो सकते हैं-
- शरीर में सूजन
- थकान और कमजोरी
- सांस फूलना और सांस लेने में परेशानी होना
- घुटनों में दर्द होना
- स्किन के रंगों में परिवर्तन होना
- दिल की धड़़कनें अनियमित होना इत्यादि.
एमाइलॉयडोसिस का इलाज
एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis Treatment) की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क की जरूरत होती है. अगर शरीर में इसके लक्षण दिखे, तो घरेलू उपचार के बजाय फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. इस समस्या से ग्रसित मरीज के इलाज में कीमोथेरेपी या स्टेम-सेल ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ सकती है. इसलिए शरीर में इसके लक्षण दिखने पर जरा भी लापरवाही न बरतें.
इसे भी पढ़ें - Pervez Musharraf Health Updates: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)