नई दिल्ली: दांत में कीड़ा लगना एक ऐसी परेशानी है जो एक बार हो जाए तो फिर बहुत ही मुश्किल से ठीक होती है. अगर दांत में कीड़ा लग जाए तो दांतों में काफी दर्द होता है और ठंडा, गर्म खाने या पीने में भी काफी तकलीफ होती है. इसके साथ ही यह काफी ऑक्वर्ड लगता है और इससे कारण सोशल स्टेटस पर भी काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस परेशानी का इलाज काफी महंगा और तकलीफ देने वाला होता है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिनसे आप अपने घर पर ही इस परेशानी का इलाज कर सकते हैं.


दांत का कीड़ा निकालने के तरीके:


दांत में कीड़ा लगने पर लौंग इसके लिए सबसे अच्छी औषधि है. इसके लिए दो या तीन लौंग को पीसकर कीड़े वाली जगह पर लगाने से फायदा मिलता है.


लौंग का तेल भी इसके लिए फायदेमंद है. रुई के फौहे को लौंग के तेल में भिगो कर कीड़े वाले दांत पर लगाने से फायदा होता है.


इस परेशानी को दूर करने में जायफल भी काफी मददगार है. रुई को जायफल के तेल में भिगोकर 5 से 7 मिनट कीड़े वाले दांत पर रखे और फिर गर्म पानी से कुल्ला कर लें.


सरसों के तेल और नमक को मिलाकर ब्रश करने से दांत में कीड़ा नहीं लगता है. साथ ही इससे दांत भी चमकदार बनते हैं.


हींग के पानी से कुल्ला करने से भी दांत का कीड़ा निकालने में आसानी होती है.


नमक एक बहुत ही कारगर औषधि है. गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करने से कैविटी की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है.


काली मिर्च का पाउडर बनाकर नमक के साथ मिलाकर हल्का-हल्का ब्रश करने से भी राहत मिलती है.


नीम का दातून करने ना सिर्फ कैविटी की समस्या से छुटकार मिलता है बल्कि दांतों में चमकदार सफेदी भी आती है.

लहसून को पीसकर इसका रस दांतों पर लगाने से भी दांतों की सफाई होती है, साथ ही कीड़े की परेशानी से भी निजात मिलताी है.


(NOTE: इन चीजों का इस्तेमाल उपयुक्त मात्रा में ही करें. इस्तेमाल से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)


इन टिप्स को करें फॉलो और डेंगू के प्रकोप से अपनी और अपने परिवार की करें रक्षा


ठंड के मौसम में भी मेंटेन रखना चाहते हैं अपना फैशन स्टेटस, तो इन ड्रेसेस को करें कैरी