शरीर दे रहा ऐसे संकेत तो तुरंत हो जाएं सावधान, वरना हो जाएगी अनंत अंबानी वाली बीमारी
अनंत अंबानी अपने बढ़ते वजन को लेकर सुर्खियों में अक्सर बने रहते हैं. आज हम विस्तार से जानेंगे कि आखिर किस कारण से अनंत अंबानी का वजन बढ़ जाता है.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपने बढ़ते वजन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अनंत ही थे जिन्होंने अपने 208 किलो के वजन को घटाकर कम कर लिया था. लेकिन एक बार फिर से उनका वजन बढ गया है. एक इंटरव्यू में अनंत ने बताया था कि वह अस्थमा बीमारी के मरीज हैं.
अस्थमा एक सांस संबंधी बीमाकी है. भारत में लगभग 3 करोड़ अस्थमा के मरीज हैं. अस्थमा के इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया जाता था.जिसके कारण मेरा वजन बढ़ गया. सांस फूलना, लगातार खांसी, सीने में दर्द रहना अस्थमा के शुरुआती लक्षणों में से एक है.
भारत में अस्थमा के 3 करोड़ से ज्यादा मरीज है
अस्थमा में सांस की नली सख्त और सिकुड़ने के साथ-साथ सूजन आ जाती है. जिसके कारण सांस लेने में परेशानी हो जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो रही है तो उन्हें अपनी एक बार अस्थमा की जांच करवा लेनी चाहिए. कमजोर इम्युनिटी के कारण एलर्जी के कारण अस्थमा का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक अस्थमा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है.
कई लोग ऐसे हैं जो अभी भी अस्थमा की बीमारी को लेकर जागरूक नहीं है. हर साल 7 मई को वर्ल्ड अस्थमा डे के रूप में मनाया जाता है. अस्थमा अगर ज्यादा बढ़ जाए तो इसे कंट्रोल करने के लिए इनहेलर और दवाएं दी जाती है. आइए जानें अस्थमा के मरीज को किस तरह की दिक्कत होती है.
अस्थमा के लक्षण
सांस लेने में तकलीफ, खांसी, सांस लेते समय आवाज आना, यह सभी अस्थमा के लक्षण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट यानी PFT टेस्ट के जरिए अस्थमा का पता लगाया जा सकता है.
मांसपेशियों में तनाव और सूजन होने लगता है. जिसके कारण बलगम शुरू हो जाता है. जिसके कारण सीने में जकड़न और समस्या शुरू हो जाती है. अस्थमा की बीमारी से बचना है तो अपनी लाइफस्टाइल और सावधानी को मेंटेन करना बेहद जरूरी है. जिन्हें सांस की तकलीफ है उन्हें धूल, मिट्टी और धुएं से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हीट वेव के कारण डैमेज हो सकती है लिवर-किडनी, डॉक्टर से जानें बाहर निकलने से पहले क्या करना चाहिए?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )