अंजीर एक ऐसा ड्राईफ्रूट है जिसे सुबह के वक्त खाली पेट खाना शुरू करते हैं तो आपकी कई सारी पेट से जुड़ी छोटी-मोटी बीमारियां हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल तो कंट्रोल में रहता ही है साथ ही कैल्शियम, पोटेशियम, कॉपर, फास्फोरस, मैंगनीज और मैग्नीशियम जैसे फोषक तत्व भी शरीर को मिलते हैं.


जिससे शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. अंजीर हो या कोई ड्राई फ्रूट्स शरीर की कई सारी समस्याओं को ठीक कर देती है. लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोगों को इसे खाने से बचना चाहिए. क्योंकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. आइए जानें किन लोगों को अंजीर बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए?


किन लोगों को नहीं खाना चाहिए अंजीर


एलर्जी की समस्या: जिन व्यक्ति को किसी भी तरह की एलर्जी है तो उन्हें अंजीर नहीं काना चाहिए. या अगर खाने का मन भी है तो न के बराबर खाना चाहिए क्योंकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. 


डायबिटीज के मरीज: अंजीर में नेचुरल शुगर होता है. जिसे अगर ज्यादा मात्रा में खाया जाएगा तो ब्लड में शुगर लेवल बढ़ सकता है. इसलिए डायबिटीज मरीजों को अंजीर जैसे ड्राईफ्रूट कम या न के बराबर करना चाहिए. 


पेट में गैस बनाना: जिन लोगों को गैस की समस्या होती है उन्हें भी अंजीर खाने से बचना चाहिए. क्योंकि यह गैस की दिक्कत कप सकती है. खासकर उन लोगों से बचना चाहिए जिन्हें गैस या ब्लोटिंग की समस्या होती है. 


सर्जरी: अगर आपकी हाल ही में सर्जरी हुई है तो आपको अंजीर जैसे ड्राईफ्रूट्स खाने से बचना चाहिए. अंजीर खून को पतला करने वाली दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकता है. 


लिवर की बीमारी : अगर आप किसी भी तरह की लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको अंजीर भूल से भी नहीं खाना चाहिए. यह लिवर के फंक्शन को स्लो करने के साथ-साथ लिवर से जुड़ी कई सारी समस्याओं को पैदा कर सकता है. 


अंजीर खाने का सही तरीका?


अंजीर सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन आप इसे सूखा भी खा सकते हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए आप जब भी इसे खाएं तो पानी में भिगोकर रात पर रहने दे. सुबह उठकर खाली पेट इसे खाएं. अंजीर को दूध में पकाकर भी खा सकते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: बच्चों में क्यों बढ़ रही फैटी लीवर की समस्या, दूध में मिलाते हैं ये चीज, तो हो जाएं सावधान