जब भी आप किसी से पूछेंगे कि आप जवां दिखना चाहते हैं तो उनका जवाब होगा कि हां मैं पूरी जिंदगी जवां दिखना चाहता हूं या चाहती हूं. बढ़ती उम्र को रोक पाना किसी के लिए भी मुश्किल से कम नहीं है. हालांकि, कई लोग अपनी उम्र को कम दिखाने के लिए क्रीम और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. ताकि चेहरे पर झुर्रियां फाइन लाइन्स और पिग्मेंटेशन को कम किया जा सकता है.  आजकल मार्केट में कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट्स आ गए हैं. जिसके कारण एजिंग के लक्षणों और छिपाने में मदद मिल सकती है. चेहरे पर एजिंग के लक्षण दिखाई देते हैं. 


उम्र बढ़ने से रोकने के लिए कौन-सा ट्रीटमेंट करवाएं?  


रेडियोफ्रीक्वेंसी स्किन टाइटनिंग ट्रीटमेंट


रेडियोफ्रीक्वेंसी स्किन टाइटनिंग, त्वचा कसने और आकार देने के लिए नॉन सर्जिकल कॉस्मेटिक प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रक्रिया में स्किन की परतों को रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी किया जाता है. इसके कारण चेहरे की झुर्रियां को कम करने की कोशिश की जाएगी. यह स्किन को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी है. 


स्किन बोटॉक्स ट्रीटमेंट 


स्किन बोटॉक्स ट्रीटमेंट के जरिए चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियां को कम की जाती है. जिसके कारण चेहरा जवां दिखता है. 


स्किन बोटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद से चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और चेहरे को जवां रखने में मदद करता है।


बोटॉक्स
एक नॉन-सर्जिकल फेशियल ट्रीटमेंट है. बोटॉक्स के कारण चेहरे की मांसपेशियों में कई तरह के बदलाव होते हैं जिसके कारण झुर्रियां होती है. यह स्किन को जवां और फ्रेश रखती है. 


फिलर्स ट्रीटमेंट


फिलर्स, एक इजेक्टेबल ट्रीटमेंट है


स्किन की निचली परतों में अगर वॉल्यूम रखना है तो ट्रीटमेंट चेहरे की झुर्रियां कम होती है. इसके कारण उम्र बढ़ने के लक्षण चेहरे पर दिखाई देते हैं. 


हाई इंटेंसिटी फोकस्ड अल्ट्रासाउंड ट्रीटमेंट (HIFU)
HIFU एक नॉन इनवेसिव एंटी-एजिंग का इलाज है. यह कोलेजन बढ़ाता है. यह स्किन को कसने का काम करता है और इसे अल्ट्रासाउंड एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है. यह ट्रीटमेंट में झुर्रियां कम करती है. 


माइक्रोनीडलिंग रेडियोफ्रीक्वेंसी ट्रीटमेंट 


MNRF त्वचा की समस्याओं के ठीक करना है तो माइक्रोनीडलिंग को रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी जोड़ता है. इस ट्रीटमेंट से झुर्रियां कम होती है. यह त्वचा की बनावट और कसाव का काम करता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती