Anti Tan Remedy: फेस टैनिंग को दूर करेगा नारियल पानी, घर पर ही ऐसे तैयार करें एंटी टैनिंग टोनर
Remove Tan Naturally: आज हम आपको केमिकल फ्री और बिलकुल सस्ता उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आप स्किन टैनिंग की समस्या से तुरंत आराम पा सकते हैं. आइए जानें कैसे.
![Anti Tan Remedy: फेस टैनिंग को दूर करेगा नारियल पानी, घर पर ही ऐसे तैयार करें एंटी टैनिंग टोनर Anti Tan Remedy: How To Remove Tan With Coconut Water Anti Tan Remedy: फेस टैनिंग को दूर करेगा नारियल पानी, घर पर ही ऐसे तैयार करें एंटी टैनिंग टोनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/23c1492ede3354535e32d532668dbd981662378369635435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Remove Tan Naturally: नारियल पानी (Coconut Water)ना केवल अंदरूनी तौर पर सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि यह आपकी स्किन की भी कई समस्याओं को दूर करती है. जी हां, आज हम आपको नारियल पानी से मिलने वाली स्किन के लाभ के बारे में बताएंगे.
हमारी स्किन किसी भी प्रकार की हो पर जैसे ही यह धूप के कॉन्टेक्ट में आती है तो हमें टैनिंग की समस्या हो जाती है. जिससे बच पाना मुश्किल है. बाजार में वैसे तो कई प्रकार के प्रोडक्ट आज कल टैनिंग की समस्या को दूर करने के आ गए हैं. यह प्रोडक्ट्स कारगर साबित हो जरूरी नहीं है. इसलिए आज हम आपको केमिकल फ्री और बिलकुल सस्ता उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आप स्किन टैनिंग(Skin Tanning) की समस्या से तुरंत आराम पा सकते हैं. आइए जानें कैसे.
नारियल पानी से बना सकते हैं एंटी टैनिंग टोनर
एंटी टैनिंग टोनर के लिए आवयक सामग्री
नारिसल पानी 1 कप
गुलाब जल 3 चम्मच
नींबू का रस 1 चम्मच
विटामिन ई का कैप्सूल 1
टोनर बनाने का तरीका
एक खाली स्प्रे बोतल में नारियल पानी डाल लें. अब इसमें बाकि की सामग्री को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें.
केसे करें इस्तेमाल
अब अपने चेहरे को फेस वॉश की मदद से साफ करने के बाद. चेहरे को पोछ लें. अब इस टोनर को अपने चेहरे पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें. अब कॉटन बॉल्स से चेहरे को साफ कर लें. फिर कुछ देर बाद चेहरे को नार्मल पानी से धोलें.
इस समय करें टोनर का इस्तेमाल
इस टोनर को आप रात में सोने से पहले इस्तेमाल करें. दरअसल नींबू और नारियल के पानी में विटामिन सी होता है जो ब्लीच का काम करता है. इससे स्किन के सेल्स भी रिपेयर होते हैं. इसलिए इस टोनर का इस्तेमाल रात में कर क्योंकि रात में स्किन अच्छे से रिपेयर होने का काम करती है.
टोनर को इस्तेमाल करते वक्त बरतें सावधानी
यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर चेहरे पर पहले कोई घाव है तो आप टोनर का इस्तेमाल ना करें. साथ ही आपकी स्किन ऑयली है तो भी इस टोनर का ज्यादा इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे मुंहासे होने की भी समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Walnuts Life: बरसात में आ जाती है अखरोट में सीलन, लंबे समय तक इन उपायों को अपनाकर रख सकते हैं फ्रेश
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)