Antibiotic Overuse: घर परिवार में अक्सर आपने यह बात गौर की होगी कि जब भी किसी व्यक्ति को हल्की-फुल्की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है तो मनमर्जी से वे एंटीबायोटिक खा लेते हैं. कोई चोट लगी हो या शरीर में आंतरिक रूप से दर्द हो रहा हो, लोग फॉरेन एंटीबायोटिक खा लेते हैं. लेकिन, खुद ही डॉक्टर बन जाना व्यक्ति के लिए हानिकारक है. गंभीर परिस्थितियों में जान भी जा सकती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दर्द के चक्कर में एक के बाद एक टॉफी की तरह एंटीबायोटिक खाने से शरीर पर उसका असर कम होने लगता है. भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सिर दर्द, पेट दर्द या बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी एंटीबायोटिक दवाई ले लेते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अधिक एंटीबायोटिक दवाइयां लेने से डायरिया जैसी पेट की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
कैसे काम करती है एंटीबायोटिक दवाई
दरअसल, एंटीबायोटिक मरीज के शरीर को बैक्टीरिया या दर्द के प्रभाव से बचाती है और उसे खत्म करने का काम करती है. स्पेशलिस्ट के अनुसार, प्रत्येक मरीज को एक ही एंटीबायोटिक नहीं दी जा सकती. साथ ही कौन-सी एंटीबायोटिक मरीज को दी जाएगी इसका सटीक आंसर डॉक्टर ही उपचार करने के बाद बता सकते हैं.
क्यों नुकसानदायक है एंटीबायोटिक
एंटीबायोटिक दवाइयां शरीर से नुकसानदायक बैक्टीरिया को हटाने या दर्द को कम करने के लिए दी जाती है. लेकिन, अनावश्यक रूप से लेने पर ये दवाएं शरीर के अच्छे बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती हैं जिससे व्यक्ति को परेशानी हो सकती है.
एंटीबायोटिक लेने के बाद लक्षण
- डायरिया या पेट दर्द
- उल्टी या जी मचलना
- गंभीर बीमारियां या विकलांगता
- महिलाओं में वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन
- एलर्जिक रिएक्शन आदि
दर्द में फिर क्या करें
जब भी आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी जैसे सिर दर्द, पेट दर्द आदि की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें. यदि ऐसा संभव नहीं है तो तब एक गोली एंटीबायोटिक की लें. ध्यान रखें, बार-बार एंटीबायोटिक लेने से यह शरीर का दर्द या इंफेक्शन को खत्म भले ही कर दे लेकिन, इससे आपको गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. बेहतर यह है कि आप अपने डॉक्टर से सर दर्द, पेट दर्द या अन्य समस्याओं के लिए एंटीबायोटिक दवाई का पर्चा बना लें जिसे आप जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं.
कभी भी स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो तो अपने डॉक्टर को संपर्क करें, घर पर ही खुद के डॉक्टर न बन जाए.
यह भी पढ़े: