कहा जाता है कि रोजाना एक सेब खाइए और डॉक्टर से हमेशा दूरी बनाए रखिए. क्या आप जानते हैं कि सेब खाकर आप अपना वजन भी घटा सकते हैं? अगर नहीं तो पांच ऐसी बातें जान लीजिए, जो यकीनन आपको पता नहीं होंगी.
इतना फायदेमंद होता है सेब
अगर आप हेल्दी तरीके से वेट लॉस करना चाहते हैं तो इसके लिए सेब बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. दरअसल, यह फल बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ सभी सीजन में आसानी से मिल जाता है. इसके अलावा सेब में काफी ज्यादा न्यूट्रिशियंस होते हैं और इसमें काफी ज्यादा फाइबर भी होता है. साथ ही, सेब में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन बी6 भी फिट रखता है. दरअसल, नैचुरल शुगर की वजह से सेब वेट लॉस में काफी मददगार साबित हो सकता है.
ऐसे खाएंगे सेब तो घटेगा वजन
अगर वजन घटाने के हिसाब से सेब खाना है तो आप इसे पीनट बटर या चीज में मिलाकर खा सकते हैं. यह आपको बेहद टेस्टी लगेगा और काफी हेल्दी भी रहेगा. पीनट बटर इस्तेमाल करने पर आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलेगा. हालांकि, इसके लिए फैटी चीज का इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए.
सेब से बना सकते हैं ऐसी डिश
सेब की मदद से वेट लॉस करने के लिए आप इसकी कई तरह की डिश भी बना सकते हैं. इससे आपका टेस्ट बड्स भी बेहतर होगा. आप सेब और प्याज की चटनी बना सकते हैं. इसके अलावा करिड चिकन एप्पल भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. साथ ही, टर्की एप्पल सैंडविच भी वेट लॉस करने में मददगार साबित हो सकता है.
बेक करके भी खा सकते हैं सेब
डाइट के मकसद से आप सेब को बेक भी कर सकते हैं, जिससे यह फल हेल्दी के साथ-साथ काफी टेस्टी भी हो जाता है. हालांकि, जब आप सेब को बेक करें तो चीनी की जगह एप्पल सॉस का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आप कम कैलोरी का सेवन करते हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की तरह 35 के बाद कर रही हैं प्रेग्नेंसी प्लान, तो जानें कंसीव करना कितना सेफ, कितना रिस्की