Apple Juice Benefits: सेब के जूस पीने के 5 फायदे, मगर ये सावधानी जरूर बरतें
डॉक्टर सलाह देते हैं कि हर दिन एक सेब जरूर खाएं. इसके अनेक फायदे हैं. सेब का जूस पीना भी बेहद लाभकारी माना जाता है. यह पेट, आंख, सांस समेत अन्य रोगों में भी फायदा करता है.
Apple Juice Benefits: सेब गुणों की खान है. इसमें मौजूद पोषक तत्व ही इस फल को अलग पहचान बनाते हैं. डॉक्टर भी कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को एक सेब हर दिन खाना चाहिए. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. बीमारी पास तक नहीं फटकती है. लोग जहां सेब को फल के रूप में खाते हैं. वहीं, सेब का जूस भी क्या इतना ही लाभकारी है. विशेषज्ञों का कहना है कि सेब का जूस भी बहुत अधिक गुणकारी होता है. इसे डेली डाइट में शामिल कर तंदरुस्त रहा जा सकता है.
1. अस्थमा में लाभकारी
अस्थमा रोग सांस संबंधी कॉमन बीमारी है. अस्थमा में सांस लेने की समस्या पैदा हो सकती है. अस्थमैटिक पेशेंट के लिए सेब बहुत फायदा करता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट और फाइटोकेमिकल्स होते हैं. यह श्वसन तंत्र में सुधार करने का काम करता है.
2. डाइजेस्टिव सिस्टम होता बेहतर
सेब फाइबर से भरपूर होता है. हालांकि कुछ लोगों में सेब का जूस पीने के बाद गैस्ट्रिक और एसिडिटी होने लगती है. मगर अधिकांश लोगों में इसका फायदा ही देखने को मिलता है. सेब में सोर्बिटोल यौगिक पाया जाता है. इसके सेवन से कब्ज नहीं रह जाती है. यह डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बेहतर होता है.
3. हार्ट के लिए फायदेमंद
हार्ट को हेल्दी रखना है तो कोलेस्ट्रॉल का दुरस्त होना जरूरी है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हार्ट अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है. सेब में मौजूद पोषक तत्व बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करते हैं. इससे हार्ट फिट रहता है.
4. वजन घटाने में कारागर
सेब वजन कम भी करता है. यदि मोटाप से परेशान हैं तो सेब वजन कम करने के लिए हेल्दी विकल्प हो सकता है. पाचन क्रिया को सुधारकर मेटाबॉलिज्म बेहतर करता है. इससे मोटापा नहीं बढ़ता है. इसके अलावा सेब में ऐसे भी एंजाइम्स पाए जाते हैं, जोकि पेट को काफी देर तक भरा रखते हैं.
5. आंखों के लिए है टॉनिक
सेब आंखों की रोशनी बढ़ापने के लिए टॉनिक का काम करता है. इसमें विटामिन ए बहुत अधिक पाया जाता है, जोकि आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यदि नियमित रूप से सेब खा रहे हैं तो इससे आंखें बेहतर होती हैं.
मगर ये सावधानी बरतें
सेब का जूस अधिक फायदा करता है. इसका मतलब ये नहीं है कि अधिक फायदे के लिए दिनभर में कई गिलास जूस पा जाएं. इससे पेट गड़बड़ हो सकता है. यदि सेब के जूस से किसी तरह की एलर्जी की शिकायत है तो इसे पीने से बचे. सेब के जूस को खाली पेट भी पीने से बचें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Dehydration: शरीर में हैं पानी की कमी, तो चेहरे पर दिखने लगेंगे ये 4 लक्षण, ऐसे लगाएं पता
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )