दस्त में सेब का प्रयोग-
- कच्चे सेब से बने पाउडर को सुबह-शाम देने से दस्त की समस्या में आराम मिलता है.
- सेब का पाउडर बनाने के लिए सेब को अच्छी तरह से सुखाकर पाउडर बना लें और एक चम्मच सुबह और एक चम्मच शाम को दें.
- कच्चे सेब यानि थोड़े अधपके खट्टे-मीठे सेब के जूस में सौंठ मिलाकर पीने से भी दस्त की समस्या में आराम मिलता है.
- सेब से शारीरिक कमजोरी को भी दूर किया जा सकता है.
- रोजाना सेब के जूस में 2 से 3 ग्राम ब्राह्मी पाउडर मिलाकर देने से हिस्टीरिया और मिर्गी के मरीजों को आराम मिलता है.