क्या महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग होते हैं? जानें यहां सही जवाब
आज हम जानेंगे कि कैसे महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग होते हैं और इन्हें कैसे पहचाना जा सकता है.
![क्या महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग होते हैं? जानें यहां सही जवाब Are Heart Attack Symptoms Different for Men and Women Find Out Here क्या महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग होते हैं? जानें यहां सही जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/1b37eaee6756e3d2b475913aa7ec76f01723130887266247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हार्ट अटैक एक गंभीर स्थिति है और इसे पहचानना बहुत जरूरी है। दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग हो सकते हैं. सही जानकारी और समय पर इलाज से जान बचाई जा सकती है. आइए जानें, कैसे हार्ट अटैक के लक्षण महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग होते हैं.
पुरुषों और महिलाओं में हार्ट अटैक की दरें अलग-अलग हैं. "सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC)" के अनुसार, 45 से 64 साल की उम्र के पुरुषों में हार्ट अटैक की दर 7.4% है. वहीं, इसी उम्र की महिलाओं में हार्ट अटैक की दर 5.7% है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि पुरुषों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि, महिलाओं में भी यह जोखिम महत्वपूर्ण है. इसलिए, दोनों ही लिंगों को हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानने और समय पर इलाज करवाने की जरूरत है ताकि वे इस गंभीर स्थिति से बच सकें.
पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण
- सीने में दर्द या दबाव: पुरुषों में सबसे आम लक्षण है सीने में तेज दर्द या भारीपन महसूस होना. यह दर्द बाएं हाथ, गर्दन, या जबड़े तक भी फैल सकता है.
- सांस की तकलीफ: पुरुषों को हार्ट अटैक के दौरान सांस लेने में कठिनाई हो सकती है.
- पसीना आना: अचानक से ठंडा पसीना आना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
- मतली और उल्टी: कुछ पुरुष हार्ट अटैक के दौरान मतली और उल्टी का अनुभव भी कर सकते हैं.
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण
- असामान्य थकान: महिलाओं में हार्ट अटैक का एक आम लक्षण अत्यधिक थकान हो सकता है, जो बिना किसी कारण के होती है.
- नींद में परेशानी: हार्ट अटैक से पहले महिलाओं को नींद में कठिनाई हो सकती है.
- सीने में दर्द: महिलाओं में भी सीने में दर्द होता है, लेकिन यह हमेशा सीने के बीच में नहीं होता. यह दर्द सीने के किसी भी हिस्से में हो सकता है.
- गले या जबड़े में दर्द: महिलाओं में गले या जबड़े में दर्द भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
- पेट में दर्द: पेट में दर्द या अपच जैसी समस्या भी महिलाओं में हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है.
महिलाओं और पुरुषों के लक्षणों में अंतर
महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षणों में सबसे बड़ा अंतर यह है कि महिलाओं के लक्षण अक्सर सूक्ष्म और असामान्य होते हैं. महिलाएं अक्सर अपने लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं, जिससे समय पर इलाज नहीं हो पाता।.पुरुषों में लक्षण अधिक स्पष्ट होते हैं, जिससे जल्दी पहचान और इलाज संभव होता है.
क्या करें?
अगर आपको या आपके किसी प्रियजन को हार्ट अटैक के लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या एम्बुलेंस बुलाएं. समय पर इलाज से जान बचाई जा सकती है. सही जानकारी और समय पर इलाज से हार्ट अटैक से बचाव संभव है. अपने हेल्थ का ख्याल रखें और किसी भी लक्षणों को नजरअंदाज न करें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)