पुरुषों की तुलना में महिलाओं को स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है. स्ट्रोक को एक्यूट न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर के नाम से भी जाना जाता है. यह बेहद खतरनाक होता है. आज हम आपको स्ट्रोक से जुड़ी ऐसी बात बताएंगे जो शायद ही आपको पता होगा. स्ट्रोक आने के एक हफ्ते पहले शरीर पर इसके लक्षण दिखाई देते हैं. लेकिन अक्सर लोग इसे हल्के में लेकर नजरअंदाज कर देते हैं. अगर इसका वक्त रहते इलाज करवा लिया जाए तो स्ट्रोक से बचा जा सकता है. 


स्ट्रोक से एक हफ्ते पहले शरीर पर दिखाई देते हैं यह लक्षण


सुबह उठने में दिक्कत होना


स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले ही कमजोरी और व्यक्ति को डल महसूस होने लगता है. हाथ उठाने में भी तकलीफ होने लगती है. चेहरे पर भारीपन महसूस होता है. हालांकि स्ट्रोक से पहले मरीज अपने शरीर का बैलेंस ठीक ढंग से नहीं कर पाता है. जिसकी वजह से व्यक्ति जमीन पर गिर भी सकता है. 


हाथ में कमजोरी होना


स्ट्रोक आने से पहले हाथ ऊपर उठाने या नीचे करने में दिक्कत शुरू हो जाती है. व्यक्ति का हाथ इतना कमजोर हो जाता है कि वह ठीक से उठा भी नहीं पाता है. व्यक्ति के शरीर का आधा हिस्सा कमजोर होने लगता है. 


धुंधला दिखना


स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले मरीज को ठीक से दिखाई नहीं देती है. कभी यह एक आंख के साथ होता है और कभी दोनों आंखों के साथ होता है. कभी-कभी यह धुंधलापन इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि एक जगह से दूसरे जगह जाने में दिक्कत होने लगती है. 


ठीक से कुछ याद नहीं रहना


स्ट्रोक आने पर कुछ ठीक से याद नहीं रहता है. किसी भी चीज पर फोकस और याद रखने में दिक्कत होने लगती है. अगर किसी व्यक्ति को एक बार स्ट्रोक आ जाए तो फ्यूचर में उसे कुछ भी याद रखने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. इससे मरीज को लॉन्ग टर्म समस्या हो सकती है. 


बोलने में दिक्कत होना


स्ट्रोक आने से पहले मरीज को बोलने में दिक्कत हो सकती है. स्ट्रोक होने पर भी आप ध्यान देना कि मरीज को बोलने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. मरीज के लिए एक शब्द बोलना भी काफी ज्यादा कठिन होता है. 


थकान बने रहना


अगर किसी व्यक्ति को हमेशा थकान बनी रहती है. साथ ही साथ शरीर में एनर्जी की कमी महसूस हो रही है. थकान कई बीमारियों की ओर इशारा करती है. यह स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.