एक्सप्लोरर
सेहत ही नहीं आपकी स्किन के लिए भी 'खतरनाक' हो सकता है ज्यादा मीठा खाना, जानिए क्या है नुकसान
अगर आपको भी मीठा खाने का शौक है तो आपको पहले अपनी स्किन को लेकर फिक्रमंद हो जाना चाहिए. दरअसल जरूरत से ज्यादा मीठा खाना आपकी सेहत के साथ साथ आपकी त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
![सेहत ही नहीं आपकी स्किन के लिए भी 'खतरनाक' हो सकता है ज्यादा मीठा खाना, जानिए क्या है नुकसान Are you eating too much sugar it can damage your skin know sugar side effects on skin सेहत ही नहीं आपकी स्किन के लिए भी 'खतरनाक' हो सकता है ज्यादा मीठा खाना, जानिए क्या है नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/cd3375bcc7fbe785cc5d9179e2a5c71b1690793154076506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है ज्यादा मीठा खाना
Source : Freepik
Skin Related Problem's From Sugar: क्या आपको भी मीठा खाने का बहुत शौक है? मीठा है ही ऐसी चीज कि देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. यूं तो मिठाई खाना बुरी बात नहीं है लेकिन ज्यादा मीठा खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेय हो सकता है. और तो और जिस त्वचा को सेहतमंद रखने के लिए आप तरह तरह के जतन करते हैं, मीठा खाने की आदत उस त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है. जी हां ज्यादा मीठा खाने से आपकी सेहत ही नहीं आपकी त्वचा भी बहुत सारी परेशानियों का शिकार बन रही है. चलिए जानते हैं कि ज्यादा मीठा खाने से स्किन को क्या क्या नुकसान हो सकते हैं.
ज्यादा मीठा खाने से स्किन को होते हैं ये नुकसान
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि जिस तरह सेहत के लिए ज्यादा शुगर नुकसानदेय है, उसी तरह ये शुगर आपकी स्किन को भी समय से पहले बूढ़ा बनाने का काम करती है. ज्यादा ग्लाइकोसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स के सेवन से त्वचा की लोच कम होने लगती है और समय से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है. दरअसल ज्यादा चीनी के सेवन से त्वचा में कोलेजन और इलास्टिटी की प्रोसेस कमजोर होती है और त्वचा रूखी और बेजान होनी आने लगती है. यानी आपके ज्यादा मीठा खाने की आदत आपकी स्किन को समय से पहले उम्र दराज करने की प्रोसेस शुरु कर सकती है.
ट्रिगर हो सकती है मुंहासों की समस्या
ज्यादा शुगर के सेवन से त्वचा पर सूजन भी आ जाती है क्योंकि इससे त्वचा को जवां बनाए रखने वाला कोलेजन और इलास्टिन फाइबर को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में त्वचा ढीली होने लगती है और इस पर सूजन दिखने लगती है. ज्यादा शुगर के सेवन से शरीर में इंसुलिन तेजी से बढ़ता है और इससे आपकी स्किन में सीबन तेजी से बनने लगता है. यही सीबन मुंहासों और एक्ने को ट्रिगर करता है. इतना ही नहीं ज्यादा मीठा खाने से आपके ब्लड शुगर में तेजी से इजाफा होता है जो कई बार ऑक्सिडेटिव तनाव का कारण बन जाता है. यही ऑक्सिडेटव तनाव आपकी स्किन को जवां बनाए रखने वाले कोलेजन के बनने की प्रोसेस को धीमा कर देता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)