अक्सर हम अपनी आंख, नाक और कान की देखभाल पर तभी ध्यान देते हैं जब हमें किसी तरह की परेशानी होने लगती है. हालांकि कई बार लोग छोटी मोटी परेशानियों को नजरंदाज कर देते हैं. लेकिन लंबे समय तक ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. दरअसल ये बॉडी के काफी संवेदनशील पार्ट होते हैं. ऐसे में अगर आपको आंख में कोई दिक्कत परेशानी है तो आपको इसे नज़रअंदाज़ बिल्कुल नहीं करना चाहिए. सही देखभाल नहीं करने पर आंख में कई तरह के दर्द हो सकते हैं. कई लोगों को आंख और आईब्रो के आस-पास तेज दर्द होता है. जिसे सिर दर्द समझ कर छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा बार-बार होने पर आपको इसे लेकर अलर्ट होने की जरूरत है. आंख में होने वाले इस दर्द की कई वजह हो सकती हैं. आइये जानते हैं इसकी वजह क्या हैं?
आंख और आइब्रो में दर्द क्यों होता है?
1- तनाव- सिर दर्द की बड़ी वजहों में से एक है तनाव. टेंशन होने पर अक्सर लोगों को सिर दर्द होने लगता है. इस दर्द में सिर और माथा भारी होने लगता है. धीरे-धीरे ये दर्द आईब्रो और आंखों तक पहुंच जाता है और पलकों में भी भारीपन लग सकता है. किसी बड़ी परेशानी या टेंशन से ऐसा दर्द हो सकता है. कई बार नींद की कमी, सर्दी जुकाम या फ्लू से भी इस तरह का दर्द हो सकता है.
2- आई इंफेक्शन- कई बार आंख में किसी तरह का इंफेक्शन होने पर भी आंख और आईब्रो में दर्द हो जाता है. हालांकि इसके कई और कारण भी हो सकते हैं जैसे साइनस या किसी तरह का इनफेक्शन होना. अगर आंखों या आईब्रो में किसी तरह का इनफेक्सऩ है तो अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखें. किसी भी तरह के इनफेक्शन से बचे रहें.
3- ग्लूकोमा- अगर आपको अक्सर आंख और उसके आसपास दर्द रहता है तो इसकी वजह ग्लूकोमा भी हो सकता है. इसमें आईब्रो के नीचे भी दर्द होने लगता है. जिसे ग्लूकोमा की शिकायत होती है उन्हें देखने में भी परेशानी होने लगती है. ओपन-एंगल-ग्लूकोमा और एंगल-क्लोजर ग्लूकोमा आंख में द्रव निष्क्रियता को बाहर निकालते हैं. जिससे आंख में दबाव बढ़ने लगता है और भौह के आसपास दर्द होने लगता है.
4- टेम्पोरल आर्टेराईटिस- आइब्रो पर कोई झटका या चोट लगने पर पलकों के पास ऐंठन महसूस हो सकती है. ऐसा दर्द कुछ देर के लिए होता है बाद में सही हो जाता है. कई बार नींद की कमी या अनियमितता के कारण भी ये दर्द हो सकता है. आंख की न्यूरोलॉजिकल परेशानी की वजह से भी इस तरह का दर्द हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टेम्पोरल आटर्री, जो सिर से आंख की ओर जाती है उसमें सूजन आ जाती है.
5-क्लस्टर सिरदर्द- डॉक्टर्स की मानें तो जब हिस्टामाइन और सेरोटोनिन का सही रेगुलेशन नहीं होता तो ये दर्द होने लगता है. ये दर्द महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा होता है. इसकी मुख्य वजह शराब, थकान, सिगरेट, तेज रोशनी, दवाएं और गर्मी भी है. पुराना होने पर ये दर्द काफी तेज होने लगता है.
ये भी पढ़ें: लहसुन और शहद का मिश्रण खाने से वजन कम हो सकता है? आइये जानते हैं?