(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या दौड़ते वक्त आप भी कर रहे हैं ये गलतियां? हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर
दौड़ना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप दौड़ते समय कुछ गलतियां कर रहे हैं तो इसका आपकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.
दौड़ना एक शानदार एक्सरसाइज है, जो न केवल आपकी सहनशक्ति बढ़ाता है, बल्कि कैलोरी भी बर्न करता है. लेकिन अगर आप दौड़ते समय कुछ सामान्य गलतियां कर रहे हैं, तो इसका आपकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. चाहे आप बाहर जॉगिंग करें या जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ें, सही तरीके से दौड़ना बहुत जरूरी है. सही फॉर्म से दौड़ने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे और आप चोटों से भी बचेंगे.
वार्म-अप करें
दौड़ने से पहले शरीर को थोड़ा गर्म करना, यानी वार्म-अप करना बहुत जरूरी है. इससे आपकी मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं और दौड़ने के लिए तैयार होती हैं. वार्म-अप करने से चोट लगने का खतरा कम हो जाता है और आप बेहतर तरीके से दौड़ पाते हैं. इसलिए, दौड़ने से पहले कुछ मिनट वार्म-अप जरूर करें.
सही जूते पहनें
दौड़ने के लिए सही और आरामदायक जूते पहनना बहुत जरूरी है. गलत जूते पहनने से पैरों, घुटनों, और एड़ियों में दर्द हो सकता है और चोट का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, दौड़ते समय हमेशा ऐसे जूते चुनें जो अच्छी सपोर्ट और कुशनिंग वाला हो.
सही मुद्रा रखें
दौड़ते समय आपका शरीर सीधा और हल्का आगे की ओर झुका होना चाहिए. सिर सीधा रखें और कंधे रिलैक्स रखें. यह सही मुद्रा आपको बेहतर तरीके से दौड़ने में मदद करती है और चोट लगने का खतरा कम करती है. सही पोजिशन से आप अधिक आराम से और सुरक्षित तरीके से दौड़ सकते हैं.
हाथों का सही इस्तेमाल करें
दौड़ते समय हाथों को सही तरीके से हिलाना भी जरूरी है. हाथों को नीचे लटकाने के बजाय, उन्हें पसलियों से ठोड़ी तक के बीच में रखें. इससे आपके कदम सही पड़ेंगे और दौड़ते समय संतुलन बना रहेगा.
छोटे कदम उठाएं
दौड़ते समय छोटे-छोटे कदम लेना बेहतर होता है. इससे आपके शरीर पर दबाव कम पड़ता है, जिससे आप थकान कम महसूस करते हैं और अधिक दूरी तक आराम से दौड़ पाते हैं. छोटे कदमों से आपकी दौड़ने की तकनीक भी सुधरती है और चोट का खतरा कम हो जाता है.
सांस पर ध्यान दें
दौड़ते समय गहरी और धीमी सांस लेना जरूरी है. इससे आपके शरीर को अधिक ऑक्सीजन मिलती है, जिससे आप ज्यादा समय तक दौड़ सकते हैं. सही तरीके से सांस लेने से आपकी सहनशक्ति बढ़ती है और थकान कम महसूस होती है, जिससे दौड़ना आसान हो जाता है.
दृष्टि आगे रखें
दौड़ते समय अपनी नजरें जमीन से 10-20 फीट आगे रखें. इससे आपका संतुलन बना रहेगा और आप आसानी से दौड़ सकेंगे. इस दृष्टि से आपका फोकस बेहतर होता है, जिससे दौड़ते समय आपका शरीर सही दिशा में रहता है और आप सुरक्षित तरीके से दौड़ पाते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : हर कोई ब्रोकली को बताता है बेहद फायदेमंद, कितनी सही है यह बात?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )