एक्सप्लोरर
Advertisement
कहीं आप भी तो नहीं हैं 'डिजिटल आई सिंड्रोम' के शिकार, जानें इसके लक्षण और बचाव
लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. जिससे लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करते रहने की वजह से आपकी आंखों में सूखापन और जलन होने लगती है. इसे आप डिजिटल आई सिंड्रोम के शिकार हो जाते है.
लॉकडाउन के इस समय में लोग अपना ज्यादातर समय लैपटॉप या मोबाइल पर ही बिता रहे हैं. जिसके कारण आपकी आंखों को बेहद नुकसान पहुंचने की संभावनाएं बनी रहती हैं क्योंकि लैपटॉप या फोन पर ज्यादा समय बिताने से आपकी आंखों की मांसपेशियों पर दबाव पड़ने लगता है और आप डिजिटल आई स्ट्रेन का शिकार होने लग जाते हैं. जिससे आपकी आंखों में सूखापन और जलन होने लगती है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे में आप अपनी आंखों की देखभाल कैसे कर सकते हैं.
डिजिटल आई सिंड्रोम के लक्षण-
- नजर में धुंधलापन
- आंखों में सूजन
- रंगत में लालिमा
- आंखों में खुजली
- गर्दन और कंधों में दर्दबीच-बीच में ब्रेक लेते रहें
अगर आप लैपटॉप पर बहुत अधिक काम करते हैं. तो आपको थोड़े-थोड़े समय में अपनी आंखों को स्क्रीन से दूर रखने की आवश्यकता है. इससे आपकी आंखों की सिलिअरी मांसपेशियों को नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको बस नियमित अंतराल में कुछ एक्सरसाइज करनी होंगी. इसके लिए आपको कुछ सेकंड के लिए लगभग 10 फीट दूर पर रखी किसी वस्तु पर ध्यान केंद्रित करना है. इससे आपको आंखों की समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी.
बीच-बीच में पलकें झपकाना न भूलें
अगर आप अपने काम में बेहद बिजी हैं, तो आप कम पलकें झपकाते हैं. जिससे आपकी आंखों में थकान होने लगती है. इस समस्या को दूर करने के लिए आपका अधिक बार झपकी लेना जरूरी है. इससे आपकी आंख की मांसपेशियों को कुछ आराम मिलता है. इसके अलावा, यह आंखों के चारों ओर नमी देगा, जिससे आपकी आंखों को सुकून मिलेगा.
आंखों को दोनों दिशाओं में घुमाएं
इससे आपके आंखों की मांसपेशियां टोन होती हैं और आंखों का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. इसके लिए लगभग 20 बार अपनी आंखों को दोनों दिशाओं में घुमाते हुए देखें. आपके डिजिटल आई सिंड्रोम के लक्षण जल्दी गायब हो जाएंगे.
आंखों की मालिश करें
यह एक बहुत ही सरल तरीका है. इसके लिए अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें. फिर दोनों हथेलियों को अपनी आंखों के ऊपर लगभग दस मिनट तक रखें. ऐसा करते समय आपकी आंखें पूरी तरह से बंद होनी चाहिए. ये आपकी आंखों को आराम पहुंचाएगा.
अच्छी रोशनी में काम करें
काम करते समय इस बात का बेहद ख्याल रखें कि आप जहाँ काम करने बैठें, वहां लाइटिंग अच्छी हो. कम रोशनी आपकी आंखों पर अधिक दबाव डालती है. आपको अंधेरे कमरे में काम करने से भी बचना चाहिए. इससे आपकी आंखों पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
आनंद दुबेप्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी (यूपी)
Opinion