विश्व की करीब 11 फीसद आबादी को होता है खाने के दौरान पेट दर्द का अनुभव-रिसर्च
जो लोग भोजन से जुड़े पेट दर्द को अक्सर अनुभव करते हैं, उनको ब्लोटिंग से भी पीड़ित होने की ज्यादा संभावना होती है. ये खुलासा 50 हजार से ज्यादा लोगों पर किए सर्वेक्षण का है.
क्या कुछ खाने के बाद आपको अचानक पेट दर्द का अनुभव हो रहा है? अगर ऐसा है तो जान लीजिए आप अकेले नहीं हैं. 50 हजार से ज्यादा लोगों पर किए सर्वे से खुलासा हुआ है कि दुनिया की 11 फीसद आबादी भोजन खाने के बाद इस प्रकार की समस्या का अनुभव करती है. Rome Foundation Global Epidemiology की रिसर्च के मुताबिक खाने के बाद दर्द 18 और 28 वर्ष के बीच युवा लोगों में ज्यादा आम होता है.
दुनिया की 11 फीसद आबादी को खाने से जुड़ा होता है पेट दर्द
ब्लोटिंग, फूला पेट, खाने के बाद अत्यधिक भरा हुआ महसूस करना या बहुत जल्दी भरा हुआ महसूस करना, कब्ज और डायरिया उन लोगों में ज्यादा आम थे जिन्होंने अक्सर खाने से जुड़े पेट दर्द की रिपोर्ट की. मनोवैज्ञानिक परेशानी और शारीरिक लक्षण भी उसी आयु ग्रु में ज्यादा गंभीर थे. शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं कि क्यों एक शख्स भोजन के बाद हर बार इस तरह के दर्दनाक लम्हे से गुजरता है .
रिसर्च में ये भी सामने आया कि करीब 13 फीसद महिलाएं और 9 फीसद पुरुष कब्ज और पेट दर्द का सामना कर रहे थे. शोधकर्ताओं के मुताबिक ऐसा लगता है कि ये सबसे आम बीमारी जाहिर होती है क्योंकि 15 फीसद युवा आबादी ने पेट दर्द से जुड़े मुद्दों का अनुभव किया. उन्होंने देखा कि जो लोग भोजन से जुड़े पेट दर्द का अक्सर सामना कर रहे थे, उनको कुछ दूसरी समस्याएं जैसे ब्लोटिंग, डायरिया, पेट दर्द की भी समस्या हो सकती है.
पेट दर्द का अनुभव करनेवालों को होती हैं दूसरी समस्याएं
नई रिसर्च के मुताबिक, अक्सर भोजन से जुड़े पेट दर्द का सामना करनेवाले करीब 36 फीसद लोगों को चिंता विकसित होती है. शोधकर्ताओं ने स्पष्ट किया, "एक प्रमुख शिकायत भोजन के बाद दर्द का बढ़ना है. हालांकि, इस घटना पर सटीक डेटा नहीं है, बावजूद इसके मरीज की देखभाल का संभावित महत्व जाहिर करता है." उनका कहना है कि पहली बार बड़े पैमाने पर डेटा का इस्तेमाल करते हुए भोजन से जुड़े पेट दर्द और उसके महत्व को समझने की कोशिश की गई है. इससे वैज्ञानिक भोजन संबंधित पेट दर्द, उसकी मौजूदगी, सामाजिक बोझ और मरीजों के जीवन की गुणवत्ता पर उसके प्रभाव की तस्वीर पेश करने में सक्षम हो सके हैं.
सिर्फ महिलाओं में नहीं बल्कि पुरुषों में भी होता है मेनोपॉज, ऐसे लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान
Vitamin B12 की कमी से सकती हैं ये बीमारी, जानिए कहीं आपके शरीर में कमी तो नहीं है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )