अरबी-
- आमतौर पर लोग अरबी को फ्राई करके खाते हैं या फिर उसकी टिक्की बनाते हैं.
- अरबी को अगर उबालकर चाट बनाकर खाया जाए तो ये ज्यादा हेल्दी मानी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बहुत सारा विटामिन और फाइबर होता है.
- अरबी में पाए जानें वाला फाइबर डायजेस्टिव सिस्टम के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.
- बच्चों को शाम के समय अरबी की चाट खिलाई जा सकती है. बच्चों को नूडल्स के बजाय हरी चटनी के साथ अरबी की चाट देना ज्यादा फायदेमंद होता है.
- अरबी कॉलेस्ट्रॉल को भी कम करती है.
जिमीकंद-
- जिमीकंद के सेवन से हार्मोंस संतुलित रहते हैं.
- जिमीकंद को अक्सर लोग रेगुलर नहीं खा पाते. महिलाओं के लिए जिमीकंद बहुत फायदेमंद है.
- जिन लोगों को हार्मोनल डिस्ऑर्डर है उन्हें जिमीकंद खाना चाहिए.
- जिमीकंद में भी विटामिन और फाइबर खूब पाया जाता है.
- जिमीकंद को उबाल कर सब्जी के रूप में खाया जा सकता है. जिमीकंद को फ्राई करके ना खाएं क्योंकि इससे इसके विटामिंस नष्ट हो जाते हैं.