AstraZeneca ने अपनी वैक्सीन को बताया पूरी तरह सुरक्षित, कहा- टेस्ट में नहीं मिले ब्लड क्लॉट के सबूत
एस्ट्राजेनेका ने कहा, 'हमारी वैक्सीन के असर की जांच मानव परीक्षण से हुई थी. वैक्सीन को सख्त और कठोर गुणवत्ता नियंत्रण से गुजरना पड़ा था. वैक्सीन से जुड़े गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के मामले सामने नहीं आए'.
![AstraZeneca ने अपनी वैक्सीन को बताया पूरी तरह सुरक्षित, कहा- टेस्ट में नहीं मिले ब्लड क्लॉट के सबूत astrazeneca says our vaccine is completely secure, no evidence of blood clot found during trial AstraZeneca ने अपनी वैक्सीन को बताया पूरी तरह सुरक्षित, कहा- टेस्ट में नहीं मिले ब्लड क्लॉट के सबूत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04223223/Astrazeneca-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कई देशों में एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगवाने वाले लोगों में ब्लड क्लॉट की शिकायत आने के बाद अब एस्ट्राजेनेका ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने कहा है कि उनकी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार, 'वैक्सीन के प्रभावों को लेकर हमनें लगभग 10 मिलियन रिकॉर्ड के सुरक्षा डाटा का गहन अध्ययन किया है. इसमें किसी भी देश से निर्धारित आयु वर्ग, या जेंडर में ब्लड क्लॉट के प्रमाण नहीं मिले थे. वैक्सीन लगाने वाले लोगों में इन ब्लड क्लॉट के बनने की संभावना सामान्य आबादी के मुकाबले बेहद कम है.'
डेनमार्क, नार्वे, ऑस्ट्रिया समेत सात यूरोपीय देशों ने लगायी है रोक
वैक्सीन की डोज लगवाने वाले लोगों में ब्लड क्लॉट की शिकायत आने के बाद डेनमार्क, नार्वे, ऑस्ट्रिया समेत सात यूरोपीय देशों ने एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी. डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को एस्ट्राजेनेका के सभी टीकाकरण को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था. ये फैसला डोज लगवानेवाली 60 वर्षीय महिला में ब्लड क्लॉट बनने के बाद लिया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बयान में कहा, "एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन से कई लोगों का टीकाकरण किया गया था. उसके बाद ब्लड क्लॉट के गंभीर मामले सामने आने के बाद कदम उठाया गया."
डेनमार्क की पहल के बाद नार्वे ने भी मंगलवार को एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को रोकने का एलान किया. नार्वे के के एक अधिकारी ने न्यूज कांफ्रेंस में बताया कि ये एहतियाती फैसला है. ऑस्ट्रिया ने भी 49 वर्षीय नर्स की मौत के बाद एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को इस्तेमाल करने से रोकने की जानकारी दी. चार अन्य यूरोपीय देश एस्तोनिया, लातविया, लिथुआनिया और लक्जमबर्ग ने भी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल स्थगित कर दिया है.
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जानकारीऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन भारत में स्थानीय स्तर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तैयार कर रही है. खबरों के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का संपूर्ण असर 70.42 फीसद था. इम्यूनिटी हासिल करने के लिए एक शख्स को एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का दो डोज लेने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें -
Coronavirus Vaccinatio: देश में कोविड-19 टीके की अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गयी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)