नई दिल्ली: कई लोगों को मूंगफली से एलर्जी होती है यानि पीनट एलर्जी से परेशान लोगों के लिए अब शोधकर्ताओं ने इलाज ढूंढ लिया है.


ऑस्ट्रेलियाई के शोधकर्ताओं ने लंबे समय तक खोज के बाद पीनट से होने वाली खतरनाक एलर्जी के इलाज की सूचना दी है.  शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि अब जल्द ही पीनट एलर्जी का इलाज संभव हो सकेगा.


मेलबर्न के मर्डोक चिल्ड्रेन्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा आयोजित क्लिनिकल ट्रायल्स में, मूंगफली एलर्जिक बच्चों को 18 महीने तक एक मूंगफली प्रोटीन के साथ ही एक प्रोबायोटिक भी दिया गया.


एक्सपेरिमेंट खत्म होने के बाद शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि 80% बच्चे मूंगफली को सहन कर पाए थे.


लैंसेट में पब्लिश हुई इस स्टडी में पाया गया कि चार साल बाद भी लगभग 70% लोग बिना किसी रिएक्शन के मूंगफली खा सकते थे. यानि मूंगफली प्रोटीन के साथ प्रोबायोटिक देने से मरीजों की पीनट एलर्जी का इलाज किया जा सकता है.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.