Summer Party Disadvantages: गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग ठंडी जगह पर घूमना पसंद करते हैं लेकिन कई बार जब लोग घूमने के लिए बाहर नहीं जा पाते, तो वो अपनी पसंद की किसी जगह पर ही पार्टी करना सही समझते हैं. अगर पार्टी सर्दी या दूसरे किसी मौसम में की जाए, तो अच्छा रहता है लेकिन गर्मियों के मौसम में पार्टी करना भारी पड़ सकता है. दरअसल, गर्मियों में डिहाइड्रेशन, अपच की समस्या और धूप से स्किन टैनिंग की समस्या हो जाती हैं. इन सभी समस्याओं को नजर अंदाज करते हुए अगर आप गर्मियों में पार्टी करते हैं, तो इससे आपकी पार्टी का मज़ा किरकिरा हो सकता है. इसलिए गर्मी के मौसम में पार्टी करने से बचना चाहिए. तो चलिए जानते हैं गर्मियों में पार्टी से होने वाले नुकसान के बारे में-
पार्टी में अल्कोहल से बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर
पार्टी में अल्कोहल से बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर
पार्टी में अक्सर लोग अल्कोहल का सेवन जरूर करते हैं, लेकिन गर्मियों में अल्कोहल के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. दरअसल, अल्कोहल के सेवन से ब्लड वेसेल्स चौड़ी हो जाती हैं, जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर त्वचा की सतह की तरफ बढ़ जाता है. यही वजह है कि शराब पीने के बाद गर्मी महसूस होती है. गर्मी के मौसम में हाई ब्लड प्रेशर और अल्कोहल के सेवन से शरीर का बढ़ा हुआ तापमान सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए गर्मी के मौसम में पार्टी करने और पार्टी में खास कर अल्कोहल के सेवन से परहेज किया जाना चाहिए.
पार्टी में ओवरइटिंग से बिगड़ सकता है पाचन
गर्मी के मौसम में पार्टी करने से इसलिए भी बचना चाहिए क्योंकि पार्टी में दोस्तों के साथ अक्सर ओवरइटिंग हो जाती है. ओवरइटिंग की ये समस्या स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ओवरइटिंग की वजह से पाचन तो खराब होता ही है, साथ ही ये डायबिटीज, मोटापा, दिल संबंधी बीमारी और ब्रेन फंक्शन तक को खराब कर सकता है. इसलिए इन सभी समस्याओं से बचने के लिए गर्मियों में पार्टी करने से बचना चाहिए.
हैवी मेकअप से हो सकती है स्किन एलर्जी
पार्टी में जाना हो और महिलाएं मेकअप न करें, भला ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन पार्टी में जाने के लिए किया गया हैवी मेकअप त्वचा संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकता है. दरअसल, गर्मियों के मौसम में हैवी मेकअप के इस्तेमाल से चेहरे पर दाने निकल आते हैं. इसके साथ ही खुजली की भी समस्या हो जाती है, जिससे स्किन पर रैशेज और निशान बन जाते हैं. स्किन केयर एक्सपर्ट्स गर्मी में हैवी क्रीम को इस्तेमाल करने से भी मना करते हैं, क्योंकि इससे त्वचा की नेचुरल चमक और नमी खो जाती है.
ये भी पढ़ें: