Weight Loss Tips In Hindi: वजन कम करना (Weight Loss) उतना चुनौतिपूर्ण (Challenge) नहीं होता, जितना आपको लगता है. अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) को सही रखते हुए यदि भोजन से जुड़े कुछ नियमों (Diet Plan) का पालन किया जाए तो वजन आसानी से कम किया जा सकता है. इस आर्टिकल में आपके लिए ऐसे ही आसान टिप्स और आयुर्वेदिक नियम (Ayurvedic Tips) बताए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जल्दी ही कई किलो वजन कम कर सकते हैं...
1. भोजन और पानी
खाना खाते समय पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. आयुर्वेद के अनुसार, भोजन के साथ पानी पीने से भोजन को पचाने वाली अग्नि जिसे पाचकाग्नि और जठराग्नि कहा जाता है, वो धीमी हो जाती है. इससे भोजन पचने में अधिक समय लगता है और पाचन डिस्टर्ब होता है, जो फैट बढ़ने की वजह भी बनता है.
2. भोजन के साथ ना खाएं ये चीजें
कच्चा सलाद और दही का सेवन भोजन के साथ नहीं करना चाहिए. इन्हें सदैव स्नैक्स टाइम में खाना चाहिए. ऐसा करने से शरीर को इनका पूरा लाभ मिलता है और पाचन पर भी बुरा असर नहीं पड़ता है.
3. खाने में जरूर खाएं देसी घी
आपको सोच सकते हैं कि वजन घटाने की बात हो रही है तो घी खाने का सुझाव क्यों दिया जा रहा है! क्योंकि देसी घी फैट बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि पाचन को सही बनाने का कार्य करता है और जठराग्नि को संतुलित रखता है. भोजन के पहले कोर के साथ आपको देसी घी जरूर खाना चाहिए. ऐसा करने से आंतों की भीतरी सतह पर घी की परत बन जाती है, जो भोजन को आंतों में जमा नहीं होने देती और पेट सही रहता है.
4. रात का भोजन और आप
आपका रात का भोजन सूर्योदय के समय तक हो जाना चाहिए. ऐसा करने वाले लोगों में भोजन के कारण फैट नहीं बढ़ता है. यदि आपके लिए ऐसा करना संभव नहीं है तो रात के भोजन को सोने जाने से दो घंटे पहले कर लें. भोजन के आधा घंटे बाद धीमी गति से वॉक करें.
5. कम खाएं ये चीजें
- आपके भोजन में मैदा से बनी चीजें जितनी कम हो वजन कम रखने में उतनी सहायता मिलती है.
- भोजन में डालडा घी और रिफाइंड के स्थान पर सरसों तेल या नारियल तेल का उपयोग करें.
- रात के भोजन में नमक कम खाएं. अधिक नमक खाने से यूरिन के प्रेशर के कारण नींद टूट सकती है या तेज प्यास लग लग सकती है. साथ ही नींद भी गहरी नहीं आ पाती है.
- इन सभी कारणों से नींद की क्वालिटी प्रभावित होती है, जिससे मोटापा बढ़ता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी
यह भी पढ़ें: गर्मी में इन कारणों से होता है गले में दर्द, इन फूड्स को खाने से मिलेगा आराम