Ayushman Card Online Download: सरकार समय-समय पर गरीबों और वंचित वर्ग (Lower Middle Class and BPL Family) के लिए तरह-तरह की योजानाएं लेकर आती ही रहती है. ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana). इस योजना के तहत देश के गरीब नागरिकों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया (Free Health Facility) कराई जाती है. इस कार्ड के द्वारा हर कार्डधारक को 5 लाख का बीमा कबर मिलता है. इस स्कीम के जरिए केंद्र सरकार (Central Government) ने देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज (Free Health Checkup) देने की तैयारी की है.
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत देश के गरीब, वंचित और कमजोर तबके के लोगों का बिल्कुल फ्री इलाज किया जाता है. इसके द्वारा देश के गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है. इस कार्ड के जरिए कोरोना संक्रमितों और ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति का भी बिल्कुल फ्री (Free Health Checkup) इलाज किया जा रहा है.
लेकिन, इस कार्ड को डॉउनलोड करने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसी तरह के शुल्क देने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही आप घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान भारत कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आयुष्मान भारत कार्ड के लाभार्थी कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें: Indian Railway Rule: अगर टिकट बुक नहीं कराया तो भी कर सकते हैं ट्रेन से यात्रा, ये है रेलवे का खास नियम
आयुष्मान भारत कार्ड ऑनलाइन डॉउनलोड करने का तरीका-
-अगर आप आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारक हैं और इस कार्ड को डॉउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल बेवसाइट https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपका ईमेल आईडी (Email ID) और पासवर्ड (Password) डालकर लॉगइन करें.
-इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. इसमें आधार नंबर (Aadhaar Number) फिल करें.
-इसके बाद आपको अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा.
-इसके बाद 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-आपको गोल्डन कार्ड की अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की लिस्ट दिखेगी.
-इस लिस्ट में अपना नाम चेक करें और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको CSC वेलेट दिखेगा इसमें पासवर्ड दर्ज करें.
-इसमें अपना पिन नंबर डालें और होम पेज पर आएं.
-इसके बाद कार्ड डॉउनलोड (Download Ayushman Bharat Yojana Card) करने का ऑप्शन दिखेगा.
-इसके बाद आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेगें.
ये भी पढ़ें: PAN Aadhaar Linking: आपके पैन और आधार कार्ड में अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ है तो ऐसे करें लिंक, समझें पूरा प्रोसेस